धोनी ने छक्कों की हैट्रिक के बाद फैन को दिया स्पेशल गिफ्ट, खूबसूरत नज़ारा आया सामने

[ad_1]

MS Dhoni Gifted Ball: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की चौथी जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हीं के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में दर्ज की. चेन्नई की इस जीत में एमएस धोनी का अहम योगदान रहा. धोनी ने टीम के लिए 4 गेंदों में 20* रनों की पारी खेली और चेन्नई को पूरे 20 रनों से ही जीत मिली. माही ने मैदान पर उतरते ही छक्कों की हैट्रिक जड़ फैंस का दिल चुरा लिया. धोनी यहीं नहीं रुके, मैदान के बाहर भी वह फैंस का दिल जीत ले गए. 

धोनी 20वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे थे, जब पारी समाप्त होने में सिर्फ चार गेंदें बाकी थीं. 20वां ओवर फेंक रहे हार्दिक पांड्या को माही ने शुरुआती तीन गेंदों में 3 छक्के जड़े और फिर आखिरी गेंद पर 2 रन बनाए. इस तरह उन्होंन 4 गेंदों में 20* रन स्कोर कर महफिल लूटी. पारी खत्म होने के बाद जब चेन्नई के पूर्व कप्तान ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तब उन्होंने एक फैन को बड़ा हा स्पेशल गिफ्ट दिया.

दरअसल पवेलियन लटते वक़्त धोनी ने सीढ़ियों पर गेंद को स्टैंड्स में बैठी एक नन्ही फैन गर्ल को दे दिया. यह वही गेंद थी, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने पारी खेली थी और धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाई थी. धोनी का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस तरह माही ने मैदान के बाहर भी फैंस का दिल चुरा लिया. 

मुंबई ने गंवाया सीज़न का चौथा मैच 

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई ने आईपीएल 2024 में चौथी हार झेली. मुंबई अब तक 6 मैच खेल चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें…

RCB vs SRH: ऐसी हो सकती है बेंगलुरु और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *