[ad_1]
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के जरिए धोनी एक बार फिर से मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. सीजन की शुरुआत से पहले मोईन अली ने धोनी की सबसे बड़ी खूबी को बयां किया है. मोईन अली का कहना है कि धोनी खिलाड़ियों में विश्वास करते हैं और उन्हें एक या दो खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाते. धोनी की यही खूबी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. यही वजह है कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">मोईन अली तीन साल से आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं. मोईन अली ने कहा, ”कप्तान बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. आखिर में कप्तान ही मैदान पर फैसले लेता है. युवा खिलाड़ी कितना आगे जाएंगे ये भी कप्तान पर ही निर्भर करता है. चोटिल होने के बाद भी खिलाड़ियों की मैदान पर सफल वापसी होने में कप्तान की भूमिका बेहद अहम होती है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अली भी कर रहे हैं वापसी की तैयारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">धोनी के बारे में बात करते हुए मोईन अली ने कहा, ”धोनी की कई सारी खूबियां हैं जो कि उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. कप्तान के तौर पर तो वो बिल्कुल अलग हैं. कई बार अगर खिलाड़ियों के शुरुआती गेम बुरे जाते हैं तो फिर टीम उन्हें ड्रॉप कर देती है. टीम दूसरे विकल्प तलाशने लगती है. लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते हैं. धोनी उन्हें पूरा मौका देते हैं. ऐसा कोई और नहीं करता. धोनी लगातार ऐसा करते हुए आए हैं. धोनी के जैसा इस मामले में कोई और नहीं है.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले सीजन में मोईन अली बल्ले और गेंद से नाकाम साबित हुए थे. लेकिन बावजूद इसके सीएसके ने मोईन अली को रिलीज नहीं किया. मोईन अली टीम के साथ बने हुए हैं और इस सीजन में जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं. आईपीएल और लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए मोईन अली ने टेस्ट टीम में वापसी से इंकार कर दिया.</p>
[ad_2]
Source link