[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG:</strong> इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारत 3-1 की बढ़त बना चुका है और धर्मशाला में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम के पास दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 255 रन की शानदार बढ़त है. इस सीरीज में विशेष रूप से भारत के ऊपरी तीनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तिकड़ी लगातार अर्धशतक और शतकीय पारियां खेल रही है. अब रोहित, जायसवाल और गिल की जोड़ी ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोहित-गिल-जायसवाल ने 67 साल बाद किया कमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने अभी तक 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए हैं. दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी सीरीज में 400 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 5 मैचों में 400 रन बनाए हैं और उन दोनों के अलावा शुभमन गिल भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले 5 मैचों में अभी तक 452 रन बनाए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित-गिल-जायसवाल इतिहास में भारतीय टीम की ऐसी पहली तिकड़ी बन गई है, जिसने एक ही सीरीज में एकसाथ 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 1955-56 में ऐसा पहली बार हुआ था जब किन्हीं 3 भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही सीरीज में 300 या उससे अधिक रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज में मूलवंतराय मांकड़ ने 526, विजय मांजरेकर ने 386 और पॉली उमरीगर ने 351 रन बनाए थे. खैर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल, तीनों ने 2-2 शतकीय पारियां खेली हैं. इन 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी सीरीज में 2 शतक नहीं लगा पाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ENG: 100वें टेस्ट में नहीं चला ‘अन्ना’ का जादू, शून्य पर बिखरी गिल्लियां" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ravichandran-ashwin-bowled-out-zero-by-tom-hartley-in-100th-test-match-england-2633875" target="_self">IND vs ENG: 100वें टेस्ट में नहीं चला ‘अन्ना’ का जादू, शून्य पर बिखरी गिल्लियां</a></strong></p>
[ad_2]
Source link