धनतरेस पर विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा, 590.78 अरब डॉलर पर आ गया रिजर्व

[ad_1]

India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 3 नवंबर, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष में साढ़े चार बिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. आरबीआई के डेटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. जबकि इसके पहले हफ्ते में  विदेशी मुद्रा भंडार 586.11 अरब डॉलर रहा था. 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. डेटा के अनुसार 3 नवंबर, 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार 4,672 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 590.783 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है. विदेशी करेंसी एसेट्स 4.392 बिलियन डॉलर बढ़कर 521.896 बिलियन डॉलर रहा है. 

आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में उछाल जारी है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 200 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 46.123  बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर में 64 मिलियन डॉलर का उछाल रहा है और ये 17.975 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 16 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.789 बिलियन डॉलर रहा है.  

ये माना जा रहा है कि हाल के दिनों में भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा है जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है. इसका असर ये भी है कि इसके चलते भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का भी विदेशी मु्द्रा भंडार पर सकारात्मक असर पड़ेगा. कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा खिसका है. सरकारी तेल कंपनियों को कच्चे तेल खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम डॉलर खर्च करने होंगे. 

हालांकि करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से चिंता बनी हुई है. एक डॉलर के मुकाबले रुपये 83.34 के लेवल पर क्लोज हुआ है. ये माना जा रहा है कि रुपया कमजोर होता रहा तो इसे सहारा देने के लिए आरबीआई डॉलर बेच सकता है जिससे गिरावट को थामा जा सके. 

ये भी पढ़ें 

Employment In India: पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन बोले – मौजूदा आर्थिक विकास दर पर्याप्त रोजगार सृजण के लिए है नाकाफी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *