द्रविड़ की आलोचना पर भड़का यह पूर्व खिलाड़ी, कहा- उन्हें नहीं बनाया जाना चाहिए सॉफ्ट टारगेट

[ad_1]

Dodda Ganesh On Rahul Dravid: भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत अब तक उम्मीद के अनुसार नहीं रही है. टीम इंडिया को लगातार 2 मैचों में हार मिलने के बाद अब सीरीज हार का खतरा भी मंडरा रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जब दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, तो उस समय भी एक्सपेरिमेंट को लेकर राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा गया था. अब टी20 सीरीज में इस प्रदर्शन के बाद फिर से उनकी रणनीतियों को लेकर आलोचना की जा रही है. ऐसे में अब उनके बचाव में पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश सामने आए हैं.

डोडा गणेश ने राहुल द्रविड़ को लेकर हो रही आलोचना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हर चीज के लिए द्रविड़ को निशाना बनाया जाना ठीक नहीं है. कप्तान ने मैच के दौरान गेंदबाजों के चुनाव को लेकर जो फैसला किया उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी. उनको आप सिर्फ इसलिए निशाना मत बनाइए क्योंकि वह एक सॉफ्ट टारगेट हैं और मीडिया के आकर कुछ ज्यादा नहीं बोलते हैं.

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड खतरे में

टीम इंडिया के लिए अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी बचे तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूर हो गया है. यदि भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं होती है तो वह अपने 17 साल पुराने रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख पायेगी. टीम इंडिया ने पिछले 17 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ कम से कम 3 मैचों की एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया है.

 

यह भी पढ़ें…

Rohit Sharma: टी20 टीम में अब कभी नहीं होगी रोहित शर्मा की वापसी? सामने आई हैरान करनी वाली रिपोर्ट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *