दो साल में इस स्टॉक ने किया मालामाल, निवेशकों की छोली में आए खूब पैसे! 

[ad_1]

दो साल के दौरान एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. दो साल पहले यह स्टॉक 24 अगस्त 2021 को 29.15 रुपये पर था और BSE पर 25 अगस्त 2023 को 134.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान इस कंपनी के शेयर ने 363 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

यह मल्टीबैगर स्टॉक Texmaco Rail & Engineering Ltd के हैं. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में दो साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज के समय में यह 4.62 लाख रुपये हो जाता. गौरतलब है कि इस अ​वधि के दौरान सेंसेक्स 16.07 फीसदी चढ़ा है. 

शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर 134.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसने एक दिन में 8.65 फीसदी की छलांग लगाई थी. इस कंपनी का मार्केट कैप अब बढ़कर 4235.81 करोड़ रुपये हो चुका है. टेक्समैको रेल के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के उछाल पर हैं. 

कंपनी की शेयर हिस्ट्री 

पिछले एक साल में टेक्समैको रेल स्टॉक में 169.78 फीसदी का उछाल आया है. 29 मार्च 2023 को यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 40.49 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि तबसे स्टॉक इस स्तर से 233.29 फीसदी की रिकवरी की है. पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 199.77 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की है और जनवरी से अभी तक इसने 127.09 फीसदी उछाल दर्ज की है. जून तिमाही के दौरान कंपनी के 23 प्रमोटरों के पास फर्म में 58.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.  

क्या करती है कंपनी 

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग रेलवे माल कारों, हाइड्रो-मैकेनिकल उपकरण और औद्योगिक संरचनात्मक, लोको घटकों और लोको शैल, रेलवे पुलों के लिए स्टील गर्डर, स्टील कास्टिंग और इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण जैसे कई उत्पादों पर काम करती है. कंपनी की सहायक कंपनियों में बेलूर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, टेक्समैको ट्रांसट्रैक प्राइवेट लिमिटेड, टेक्समैको रेल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें 

Ex-Dividend Stocks: इस सप्ताह डिविडेंड से कमाने का मौका दे रहे हैं ये शेयर, शिपिंग कॉरपोरेशन और मेट्रो ब्रांड्स जैसे नाम शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *