[ad_1]
Share Market Holiday on Holi 2024: अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. मार्च के बचे कारोबारी दिनों में से दो दिन शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं. भारतीय शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 25 मार्च, 2024 यानी सोमवार को होली के कारण कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा अगले हफ्ते ही 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण भी मार्केट में अवकाश रहेगा. ऐसे में अगले हफ्ते 5 कारोबारी दिनों में से केवल 3 दिन ही ट्रेंडिंग होगी. कल से लेकर सोमवार तक तीन दिन तक शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
मार्केट के सभी सेगमेंट रहेंगे बंद
अगले हफ्ते शेयर मार्केट बंद रहने के साथ ही इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही 25 और 29 मार्केट को करेंसी मार्केट भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. वहीं, कमोडिटी मार्केट 25 मार्च यानी होली वाले दिन आंशिक रूप से बंद रहेगा. सुबह 9 से शाम 5 बजे के सेशन में मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा. शाम में कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग होगी और 29 मार्च को कमोडिटी मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा.
2024 में और इतने दिन नहीं होगी शेयर बाजार में कारोबार
2024 में शेयर बाजार में शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा कुल 14 दिन शेयर बाजार में अवकाश है. जानते हैं आगे के महीने में कितने दिन शेयर मार्केट में हॉलिडे रहने वाला है-
- 25 मार्च, 2024- होली के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा
- 29 मार्च, 2024- गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है
- 11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर बाजार में अवकाश रहेगा
- 17 अप्रैल, 2024- रामनवमी के कारण मार्केट बंद रहने वाला है
- 1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस के कारण बाजार में अवकाश रहेगा
- 17 जून, 2024- बकरीद के कारण मार्केट में छुट्टी रहेगी
- 17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण बाजार में छुट्टी रहेगी
- 15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के कारण बाजार बंद रहने वाला है
- 2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है
- 1 नवंबर, 2024- दिवाली के कारण बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी
- 15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के कारण बाजार बंद रहने वाला है
- 25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के कारण बाजार में छुट्टी रहेगी
ये भी पढ़ें-
Deepinder Goyal: जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस मैक्सिकन मॉडल से किया विवाह
[ad_2]
Source link