दो आईसीसी ट्रॉफी सहित पैट कमिंस के नाम रहा 2023, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हर जगह बिखेरा जलवा

[ad_1]

Pat Cummins In 2023: पैट कमिंस को कप्तान के रूप में 2023 में काफी सफलता मिली. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो आईसीसी ट्रॉफी जिताईं. इसके अलावा भी उन्होंने कई जगह कमाल करते हुए जलवा बिखेरा. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में 79 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में पैट कमिंस ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. तो आइए जानते हैं इस साल कमिंस ने कप्तान के रूप में क्या-क्या बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. 

टीम इंडिया को हराया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 

जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त दी थी. इस जीत के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

बतौर कप्तान एशेज किया रिटेन

2023 में खेली गई एशेज सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पिछली एशेज़ में जीत अपने नाम की थी. इस तरह बतौर कप्तान पैट कमिंस ने एशेज को रिटेन किया. 2023 में खेली गई एशेज 2-2 से ड्रॉ रही थी. सीरीज़ के शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे. इसके बाद तीसरे में इंग्लैंड ने बाज़ी मारी थी और चौथा ड्रॉ पर खत्म हुआ था. फिर पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज़ ड्रॉ करवा दी थी. 

ऑस्ट्रेलिया को जिताया वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में खिताब जीता था. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था. 

आईपीएल 2024 के लिए लगी 20 करोड़ से ज़्यादा की बोली

आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 20.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बने ‘प्लेयर ऑफ द  मैच’

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 विकेट झटके. दोनों पारियों में कमिंस ने 5-5 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द  मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट मैच में क्यों हारी टीम इंडिया, यहां जानें 5 मुख्य कारण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *