[ad_1]
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार, 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें छह साल बाद इस मैदान पर आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें पहले वनडे में मोहाली में भिड़ी थीं. उस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से बाज़ी मारी थी. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. जानिए दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम कर सकती है दो बदलाव
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग काफी कमजोर लग रही थी. टीम सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज और मुख्य स्पिनर के साथ उतरी थी. बाकी सभी ऑलराउंडर थे. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है. दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड और तनवीर सांघा की एंट्री हो सकती है.
बिना बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया
पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े थे. वहीं मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए थे. ऐसा में दूसरे वनडे में टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतर सकती है.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऐसे तो बल्लेबाजों को मदद मिलती है, लेकिन रविवार को यहां हल्की बारिश की उम्मीद है. साथ ही मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे. ऐसे में शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद रन बनाना आसान हो जाएगा.
मैच प्रिडिक्शन
भारतीय टीम एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. फिर भी केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इस मैच में फेवरेट रहेगी. हालांकि, कंगारू उलटफेर कर सकते हैं. मैच में इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम कड़ी टक्कर दे सकती है. चेज़ करने वाली टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, तनवीर सांघा, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link