[ad_1]
US GDP Data: 2023 की दूसरी तिमाही में अमेरिका (United States) का जीडीपी (Gross Domestic Product) 2.1 फीसदी के दर से बढ़ा है. यूएस ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस (US Bureau of Economic Analysis) ने ये फाइनल डेटा जारी किया है. जीडीपी का ये आंकड़ा बाजार के अनुमान के मुताबिक आया है. पहली तिमाही में जीडीपी 2.2 फीसदी रही है जो पहले 2 फीसदी रिपोर्ट किया गया था.
ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस (BEA) ने कहा कि ये अपडेट मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च में गिरावट को दर्शाता है, जो नॉन-रेसिडेंशियल फिक्स्ड इंवेस्टमेंट, एक्सपोर्ट्स और इन्वेंट्री निवेश में बढ़ोतरी से आंशिक रूप से ऑफसेट था.
रॉयटर्स के मुताबिक, जीडीपी रिपोर्ट तैयार करने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अवशिष्ट मौसमी, जिसने कई साल पहले जीडीपी डेटा को प्रभावित किया था, कोई मुद्दा था. अमेरिका में जॉबलेस क्लेम की संख्या 23 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 2.04 लाख पर जा पहुंची है जो पिछले हफ्ते में 2.02 लाख रही थी.
बहरहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट दूसरी तिमाही में बेहतर रहा है और इस तिमाही में भी इसके बेहतर रहने की उम्मीद है. लेकिन सरकार का शटडाउन और ऑटो वर्कर के हड़ताल के कारण 2023 में आउटलुक पर असर पड़ने की संभावना है.
लेबर मार्केट में सख्ती बरकरार है. नए अनएम्पलॉयमेंट क्लेम के लिए अमेरिकी नागरिकों की तरफ से फाइलिंग पिछले हफ्ते बढ़ी है. कई जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था के जुझारूपन और सख्त लेबर मार्केट के चलते फेडरल रिजर्व नवंबर महीने में ब्याज दरें फिर से बढ़ा सकता है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था पर मंडला रहे काले बादल के चलते अमेरिकी सेंट्रल बैंक सख्त मॉनिटरी पॉलिसी को फिलहाल के लिए छोड़ भी सकता है.
वहीं इस खबर के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. डाओ जोंस 76 अंकों के उचाल के साथ तो नैसडैक 34 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link