दुनिया के सबसे महंगे रिटेल बाजार में दिल्ली का खान मार्केट शामिल, ग्लोबल लिस्ट में इस नंबर पर

[ad_1]

Khan Market: दिल्ली के मशहूर खान मार्केट ने ग्लोबल रिटेल स्ट्रीट बाजार की टॉप लिस्ट में जगह बनाई है और इस तरह ये भारत का सबसे महंगा रिटेल बाजार बन गया है. भारत के सबसे महंगे रिटेल डेस्टिनेशन के तौर पर खान मार्केट ने वैश्विक रिटेल बाजारों की शीर्ष सूची में 22वां स्थान हासिल किया है. यहां के जमीन के रेट्स को देखें तो ये 229 डॉलर या 19,330 रुपये प्रति वर्ग फुट सालाना के रेट पर हैं. साल दर साल आधार पर इसमें 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में खान मार्केट के जमीन-दुकानों के रेट पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत बढ़ चुके हैं.

किसने निकाली है रिपोर्ट

कुशमैन एंड वेकफील्ड की ‘मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड’ नाम से निकाली गई रिपोर्ट के मुताबिक ये ताजा रैंकिंग आई है. इसके 34वें एडिशन में दुनियाभर की 138 प्रीमियर रिटेल लोकेशन को नजर में रखा गया. इसमें से कई लग्जरी सेक्टर से जुड़े हुए हैं और रिटेल सेक्टर के अल्ट्रा मार्केट्स से जुड़े हुए हैं. 

खान मार्केट का एक हाई-एंड रिटेल हॉटस्पॉट के रूप में रुतबा और मजबूत होता जा रहा है. प्रीमियम ब्रांड और अपस्केल बुटीक के अपने क्यूरेटेड मिक्स के लिए जाना जाने वाला खान मार्केट, अमीर शॉपर्स को आकर्षित करता है. दिल्ली के इस इलाके में रिटेल जगह की सीमित उपलब्धता कड़ा मुकाबला बनाती है, जिससे किराये की कीमतें बढ़ जाती हैं.

138 लोकेशन को ग्लोबल लिस्ट के लिए चुना गया

इस रिपोर्ट में इस बार एक खास बात देखने को मिल रही है कि जो 138 लोकेशन को ग्लोबल लिस्ट के लिए चुना गया है, उनमें से 79 जगहें या रिटेल मार्केट ऐसे हैं जिनमें सालाना  रेंटल दरों में इजाफा देखा गया है. औसत आधार पर इन जगहों पर दामों में 4.4 फीसदी का इजाफा देखा गया है. ग्लोबल रिटेल बाजारों के माहौल में अहम बदलाव हुए हैं, ये इसी से पता चलता है कि मिलान का वाया मोंटेनापोलियोन, न्यूयॉर्क के अपर 5th एवेन्यू को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे महंगा रिटेल डेस्टिनेशन बन गया है.

अन्य भारतीय बाजारों-इलाकों का क्या हाल

एशिया-पैसिफिक रीजन में बेंगलुरु का इंदिरानगर सबसे मजबूत रेंटल इनकम बाजार के रूप में उभरकर सामने आया है. वहीं चेन्नई का अन्ना नगर इस फील्ड में सबसे किफायती रिटेल रोड्स के रूप में जाना गया है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1900 अंक चढ़कर 79,000 के पार-निफ्टी 23900 के ऊपर बंद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *