दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI हुआ और धनवान, 27,000 करोड़ से ज्यादा की बंपर कमाई की

[ad_1]

BCCI Revanue: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और इसने कमाई के मामले में एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखाई है. बीसीसीआई ने पांच सालों के दौरान 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.  वित्त वर्ष 2018-2022 के पांच सालों के दौरान बीसीसीआई को कुल 27,411 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व हासिल हुआ है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बात की जानकारी राज्य सभा में दी है.

कहां से मिली है बीसीसीआई को ये बंपर कमाई

राज्य सभा में जानकारी देते हुए पंकज चौधरी ने बताया कि बीसीसीआई को ये कमाई मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के रेवेन्यू शेयरों के जरिए हासिल हुई है. पंकज चौधरी ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद अनिल देसाई के सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. अनिल देसाई ने संसद में सवाल पूछा था कि क्या केंद्र सरकार इस बात से वाकिफ है कि बीसीसीआई दुनिया का दूसरा सबसे धनी खेल संस्थान है? इसके अलावा उन्होंने सरकार से पिछले पांच सालों में बीसीसीआई की आमदनी, खर्चों और टैक्स डिटेल्स के बारे में भी जानकारी देने का आग्रह किया था.

बीसीसीआई के कमाई के आंकड़े राज्य सभा में रखे गए

पूछे गए सवाल के जवाब में पंकज चौधरी ने सदन में कहा कि सरकार वैश्विक स्तर पर स्पोर्ट्स बॉडीज की वित्तीय स्थिति के बारे में डेटा नहीं रखती है, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के आंकड़े उच्च सदन यानी राज्य सभा के साथ साझा किए हैं. 

टैक्स देने में भी बीसीसीआई बना सिरमौर

बीसीसीआई ने इन पांच सालों में अच्छा खासा टैक्स भी अदा किया है और इसका आंकड़ा 4298 करोड़ रुपये का रहा है. बीसीसीआई ने इन पांच सालों के दौरान 15,170 करोड़ रुपये का खर्च दर्शाया है. बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2018 में 2917 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया था जो वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 7606 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. इसके पीछे मुख्य रूप से आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के मीडिया राइट्स के दाम में आया उछाल वजह रहा है. 

वित्त वर्ष 2024 में और अधिक ऊंचाई पर जाएगी बीसीसीआई की कमाई

बीसीसीआई की कमाई वित्त वर्ष 2024 में और अधिक ऊंचाई पर जा रही है क्योंकि इसने डिज्नी स्टार और वायकॉम 18 के साथ पांच सालों के लिए 48,390 करोड़ रुपये की डील साइन कर ली है. वहीं इसने एडिडास और ड्रीम11 जैसे नए स्पॉन्सर भी हासिल कर लिए हैं. पांच सालों के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स के अलावा इसमें कुछ और सौदे भी हैं.

साल 2017 में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स 16,147 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में स्टार इंडिया को बेचे थे जो आज डिज्नी स्टार के रूप में जाना जाता है. ये राशि दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी क्योंकि साल 2008 से 2017 के 10 सालों के दौरान इन्हीं आईपीएल राइट्स को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को 8200 करोड़ रुपये में बेचा गया था.

ये भी पढ़ें

छोटी IT कंपनियों के CEO कमा रहे हैं करोड़ों की सैलरी, बड़ी फर्मों के सीईओ को मिल रहा कम पैकेज- जानें क्यों

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *