दिसंबर में बैंक में है छुट्टियों की भरमार, सूची देखकर ही करें अपने काम की प्लानिंग!

[ad_1]

Bank Holidays in December 2023: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाने हैं तो जान लें कि दिसंबर में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. बैंक एक बेहद जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में लंबी अवकाश होने के कारण कई बार ग्राहकों के जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में आप अवकाश की सूची देखकर अपने काम की प्लानिंग करें. 

राज्यों के हिसाब से तय होती है लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग-अलग राज्यों के हिसाब से लिस्ट जारी करता है. इसे आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगले राज्य उद्घाटन दिवस, क्रिसमस आदि के कारण कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दिसंबर 2023 में कुल 18 दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

  • 1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 दिसंबर 2023- रविवार
  • 4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.
  • 9 दिसंबर 2023- शनिवार
  • 10 दिसंबर 2023- रविवार
  • 12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.
  • 14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 17 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.
  • 19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार
  • 24 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
  • 30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 दिसंबर, 2023- रविवार

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम-

दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक कई राज्यों में लगातार कई दिन तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इतने लंबे अवकाश के कारण कई बार लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, शादियों के सीजन में प्रमुख शहरों के गोल्ड-सिल्वर के रेट जानें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *