[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>Cleaning Hacks:</strong> दिवाली का त्योहार आते ही हम सभी अपने घर की सफाई में जुट जाते हैं. लेकिन कई बार बाथरूम इतने गंदे हो जाते हैं कि उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपने बाथरूम की सफाई में लगे हुए हैं और परेशान हो रहे हैं कि ये इतना गंदा कैसे हो गया? यहां आपको कुछ ऐसे आसान और किफायती टिप्स बताया जा रहा है जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के अपने बाथरूम को चमका सकते हैं. वहीं भी घर पर आसानी से उपलब्ध समानों का इस्तेमाल करके इसके लिए लिए आपको महंगे क्लीनर्स और प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिना पैसा खर्च किए भी अपने बाथरूम को बिल्कुल नया जैसा चमका सकते हैं.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>बेकिंग सोडा <br /></strong>बेकिंग सोडा लें और उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को ब्रश की मदद से बाथरूम के फर्श और टाइल्स पर अच्छी तरह लगा दें. 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि पेस्ट गंदगी को खूब अच्छे से सोख ले. फिर ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें और पानी से धो दें. आप देखेंगे सारी गंदगी आसानी से हट जाएगी और आपका बाथरूम चमक उठेगा.इस तरह आप बगैर मेहनत के बाथरूम को साफ कर सकते हैं. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>लेमन और साबुन<br /></strong>लेमन के रस और साबुन को मिलाकर उस पेस्ट को बाथरूम की सतहों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद साफ कर लें. आपका बाथरूम चमक उठेगा और लेमन की खुशबू भी फैलेग.। यह बाथरूम की सफाई का बहुत ही सस्ता और प्राकृतिक तरीका है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>व्हाइट विनेगर<br /></strong> सबसे पहले व्हाइट विनेगर लें और उसे गुनगुने पानी में मिलाएं. फिर इस मिश्रण को स्प्रे बोतल से बाथरूम की टाइल्स और फर्श पर अच्छे से छिड़कें. 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि विनेगर अपना काम कर सके.उसके बाद सादे पानी से सतहों को धो लें. आप देखेंगे विनेगर बाथरूम की फर्श को चमका देगा. विनेगर हर घर में आसानी से मिल भी जाता है यह बाथरूम को साफ और हाइजीनिक बनाने के लिए सफाई का अच्छा तरीका है.</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="सिगरेट-शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं आपकी ये आदतें, तुरंत छोड़ दें, वरना हो सकती है मौत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-bad-dangerous-deadly-health-habits-in-hindi-2523794/amp" target="_self">सिगरेट-शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं आपकी ये आदतें, तुरंत छोड़ दें, वरना हो सकती है मौत</a></strong></div>
<p> </p>
[ad_2]
Source link