दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान! रेलवे ने दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

Diwali-Chhath Special Train: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के लिए रेलवे ने खास तैयारी कर ली है. उत्तर रेलवे ने शनिवार को तीन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है जो नई दिल्ली से यूपी और बिहार के बीच दौड़ेगी. उत्तर रेलवे ने जिन तीन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है उनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन कुल 6 फेरे लगाएगी. वहीं उत्तर रेलवे ने प्रयागराज से आनंद विहार के बीच भी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन दोनों स्टेशन के बीच कुल 5 फेरे लगाएगी. वहीं लाल कुआं और कानपुर अनवरगंज के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. यह ट्रेन कुल 31 फेरे लगाएगी.

1. नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जानें-

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02246 10 नवंबर, 11 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर के बीच में दौड़ेगी. ऐसे में नई दिल्ली से पटना के बीच यह कुल 6 फेरे लगाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर और एसी इकोनॉमी क्लास है. वहीं पटना से नई दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02245 के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 11 नवंबर, 12 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर और 18 नवंबर के बीच पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी. ट्रेन पटना से होते हुए कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा होते हुए पटना को जाएगी. वहीं डाउन में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा.

2. प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जानें-

रेलवे ने प्रयागराज से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. प्रयागराज से आनंद विहार ट्रेन नंबर 04145 यह ट्रेन 9 नवंबर, 14  नवंबर, 17  नवंबर, 21  नवंबर और 23  नवंबर को जाएगी. वहीं आनंद विहार से यह प्रयागराज के बीच ट्रेन नंबर  04146 10  नवंबर, 15 नवंबर, 18 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवंबर के बीच कुल 5 बार दौड़ेगी. ट्रेन प्रयागराज से चलकर फतेहपुर, गोविंदपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार को जाएगी. वहीं वापसी का रूट भी यहीं रहेगा.

3. लाल कुआं -कानपुर अनवरगंज -लाल कुआं त्योहार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जानें-

उत्तर रेलवे ने लाल कुआं से कानपुर अनवरगंज के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. लाल कुआं से कानपुर अनवरगंज के बीच यह ट्रेन नंबर 05306 हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वहीं कानपुर अनवरगंज से लाल कुआ के बीच ट्रेन नंबर 05305 8 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दौड़ेगी. ट्रेन लाल कुआं से होते हुए किच्छा, भिवानी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, कैमगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज होते हुए कानपुर अनवरगंज को जाएगी.

ये भी पढ़ें-

मनरेगा के लिए सरकार ने जारी किया 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड, गांवों में रोजगार को मिलेगी रफ्तार!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *