[ad_1]
Happy Diwali 2023 Wishes: दिवाली का पर्व 12 नवंबर, 2023 रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस पर्व को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है.इस खास पर्व के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश और दें इस पावन दिन की बधाई. इस शुभ दिन पर मां लक्ष्मी क कृपा आप पर और आपके परिवार वालों पर बनी रहे. दीपक की रोशनी आपको और आपके घर को रौशन करें और आप दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें. इस दिन अपनों को भेजें दिवाली की विशेज और दें इस पर्व की बधाई. हैप्पी दिवाली 2023
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो.
Happy Diwali 2023
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Diwali 2023
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे.
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे.
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे.
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.
Happy Diwali 2023
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.
Happy Diwali 2023
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
Happy Diwali 2023
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
Happy Diwali 2023
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2023
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन.
Happy Diwali 2023
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Diwali 2023
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि.
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ..
Happy Diwali 2023
Diwali 2023: दिवाली के दिन बनेगा बेहद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link