दिल्ली हो या हिमाचल, इन राज्यों की महिलाओं को सरकार दे रही कैश रकम

[ad_1]

Government Schemes for Women: केंद्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए कई तरह की स्कीम्स लॉन्च करती रहती है. दिल्ली से लेकर हिमाचल तक की राज्य सरकारों ने महिलाओं को हर महीने कैश रकम देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी कई और राज्य सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक निश्चित रकम दे रही है. 

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपये देने का ऐलान किया है. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना. इस योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को मिल सकता है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और जिनके पास दिल्ली का पहचान पत्र है. सरकार ने सरकारी नौकरी, पेंशन और इनकम टैक्स का भुगतान करने वाली महिलाओं को इस योजना से बाहर रखा है.

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि अब 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि’ योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सरकार का दावा है कि इस योजना का लाभ राज्य की 5 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा.

गृह लक्ष्मी योजना

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार महिला मुखिया को हर महीने 2-2 हजार रुपये देती है. पिछले साल कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार का यह दावा है कि इसके जरिए राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है.

लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना नाम की स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर करती है. इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की पहचान पत्र रखने वाली महिलाओं को मिलता है. सरकार यह पैसे महिलाओं के पोषण, सेहत और आर्थिक मदद के लिए देती है. इस योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की महिलाएं उठा सकती हैं.

महतारी वंदन योजना

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ देती है. इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी महिलाओं को दिया जा रहा है.

लक्ष्मी भंडार स्कीम

पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार स्कीम चला रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद देती है. परिवार की महिला मुखिया इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें-

कंगाल पाकिस्तान के मालामाल PM! जानिए शहबाज शरीफ के पास कितनी दौलत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *