दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, इस दिन आएगी दूसरी लिस्ट

[ad_1]

DU 1st Merit List 2023 Out: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज स्नातक कार्यक्रमों के लिए अपनी पहली प्रवेश आवंटन सूची जारी की है. छात्र कट-ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in और du.ac.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है.

जो छात्र आवंटित सीट स्वीकार करना चाहते हैं, उन्हें अपने कॉमन सीट आवंटन सिस्टम (सीएसएएस) में लॉग इन करना होगा. छात्रों के पास अपनी निर्धारित सीट स्वीकार करने के लिए 4 अगस्त शाम 4:59 बजे तक का समय है. जबकि 6 अगस्त तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. रिक्त सीटों की दूसरी लिस्ट 10 अगस्त को जारी की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 2023 में यूजी प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट आ जाने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी पाठ्यक्रमों में 71,000 से अधिक सीटों पर एडमिशन देगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से डीयू 2023 के लिए सीयूईटी की समय सीमा की जांच कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल तीन लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सीएसएएस यूजी पोर्टल पर पंजीकरण किया है. इनमें से करीब 2.45 लाख विद्यार्थियों की ओर से आवेदन पत्र जमा किए गए हैं.  

ये हैं काम की बात

उम्मीदवार 1 से 5 अगस्त तक आवंटित सीट स्वीकार कर पाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज 5 अगस्त तक लिस्ट की घोषणा के बाद डीयू पहली सीट आवंटन सूची 2023 के तहत प्रवेश को मंजूरी और सत्यापन करेंगे. दाखिले के लिए शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2023 है. दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त व तीसरी लिस्ट 22 अगस्त को जारी कर दी जाएगी.

ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर जाएं.
  • फिर छात्र लॉगिन करें.
  • फिर छात्र आवंटन रिजल्ट देखें.

यह भी पढ़ें- ​CTET 2023 City Slip​: सिटी अल्लोत्मेंट स्लिप जारी, 18 अगस्त को ​आएगा ​एडमिट कार्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *