दिल्ली ने धो डाला, बल्लेबाजों ने जमकर ली गेंदबाजों की क्लास, एकतरफा अंदाज में जीता मैच

[ad_1]

LCT 2024: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है. 17 मार्च को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में दिल्ली डेविल्स और कोलंबो लॉयंस का मैच हुआ. इस मैच में दिल्ली डेविल्स के कप्तान रहे कैलम फर्ग्यूसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी टीम ने 15 ओवरों में केवल 1 विकेट गंवा कर 189 रन का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो लॉयंस की टीम 90 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 147 रन ही बना पाई और 42 रन से मैच हार बैठी.

दिल्ली डेविल्स ने खड़ा किया बहुत बड़ा स्कोर

दिल्ली डेविल्स के लिए मोर्ने वैन विक और ईशान मल्होत्रा ओपनिंग करने क्रीज़ पर आए, जिन्होंने दिल्ली को लाजवाब शुरुआत दिलाई. 8वें ओवर में पहला विकेट गिरने तक दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 97 रन पर पहुंचा चुके थे. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान कैलम फर्ग्यूसन ने दिल्ली को लय से भटकने नहीं दिया और उन्होंने आते ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की. वैन विक ने 44 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं ईशान मल्होत्रा ने 25 गेंद में 40 रन बनाए. फर्ग्यूसन ने 21 गेंद पर 44 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 रन पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया. कोलंबो लॉयंस के हर एक गेंदबाज की जमकर कुटाई हुई और सभी ने 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

कोलंबो लॉयंस हुई फेल

कोलंबो लॉयंस के लिए मोहम्मद अशरफुल और बेन डंक ने पारी की शुरुआत की. हालांकि बेन डंक ने 8 गेंद में 22 रन की पारी खेली, लेकिन 40 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. कप्तान असगर अफगान ने जिम्मेदारी संभालते हुए 33 गेंद में 49 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. हालांकि उन्हें अंतिम ओवरों में थिलन तुषारा का साथ मिला, जिन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 13 गेंद में 29 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अंत में दिल्ली की टीम को 42 रन से बड़ी जीत मिली.

पॉइंट्स टेबल का हाल

ये दिल्ली डेविल्स की टूर्नामेंट में पहली जीत रही, जिससे वो अब 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं. दूसरी ओर कोलंबो लॉयंस की ये लगातार पांचवीं हार रही और उनकी टीम 0 अंकों के साथ अब भी आखिरी स्थान पर विराजमान है. इस बीच न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स 8 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:

ELVISH YADAV: बॉलिंग और बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे एल्विश यादव, मुनव्वर के सामने गेंदबाजी का खूब उड़ा था मज़ाक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *