दिल्ली की ज़हरीली हवा में मैच नहीं खेलना चाहते श्रीलंका और बांग्लादेश? प्रैक्टिस सेशन रद्द

[ad_1]

World Cup 2023 SL vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों दिल्ली में खराब हवा के चलते ये मुकाबला खेलने से खुश नहीं हैं. टीमों ने मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र की रद्द कर दिया है. श्रीलंका और बांग्लादेश की भिड़ंत 06 नवंबर, सोमवार को होगी. 

इन दिनों भारत के कई शहरों में खराब हवा लोगों की चिंता बढ़ा रही है. इसी बीच श्रीलंका और बांग्लादेश ने दिल्ली की ज़हरीली हवा से नाराज़गी ज़ाहिर की है. दोनों टीमों की चिंता के बाद आईसीसी की ओर से कहा गया कि मुकाबले के लिए वेन्यू यानी मैदान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन वे अरुण जेटली स्टेडियम हवा की क्वालिटी पर नज़र रख रहे हैं. 

बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी. टीम को शुक्रवार की शाम को अपने पहले प्रेक्टिस सेशन में भाग लेना था लेकिन ज़्यादा प्रदूषण होने के कारण टीम मैनेजमेंट ने अपना फैसल बदल लिया. शुक्रवार को दिल्ली की हवा की क्वालिटी काफी खराब स्थिति में पहुंच गई थी. 

बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने टीम होटल में कहा, “हमारा आज प्रेक्टिस सेशन था, लेकिन कल से स्थिति काफी खराब हो गई है इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे. अभी हमारे पास अभ्यास के लिए दो दिन बाकी हैं.”  

उन्होंने आगे कहा, “कई खिलाड़ी कल बाहर निकले थे और उनमें से कुछ को खांसी की शिकायत है, इसलिए इससे जोखिम जुड़ा हुआ है. इन सब कारणों से हमने अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया जिससे खिलाड़ी बीमार न हों.”

 

ये भी पढ़ें…

AFG vs NED: लक्ष्य का पीछा करने में कोहली की तरह साबित हो रही अफगानिस्तान टीम! लगातार तीसरी बार किया सफल रन चेज

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *