[ad_1]
PR vs CL Match Report: आज लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब रॉयल्स और कोलंबो लॉयंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में पंजाब रॉयल्स ने कोलंबो लॉयंस को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब रॉयल्स के सामने 128 रनों का टारगेट था. पंजाब रॉयल्स ने 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत लिया. पंजाब रॉयल्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 29 गेंदों पर 43 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. उन्होंने अपनी इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, एंटन डेविच 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दिलशान मुनावीरा ने खेली शानदार पारी…
पंजाब रॉयल्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, नमन ओझा ने 17 रनों का योगदान दिया. कोलंबो लॉयंस के लिए रॉबी फ्रिलिंच और मिलिंदा सिरिवदर्ने को 1-1 कामयाबी मिली.
कोलंबो लॉयंस के बल्लेबाजों ने किया निराश…
इससे पहले कोलंबो लॉयंस ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 127 रनों का स्कोर बनाया. कोलंबो लॉयंस के लिए ओपनर बेन डंक ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. रॉबी फ्रिलिंच ने 21 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. कोलंबो लॉयंस के कप्तान असगर अफगान ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा जेसी रायडर, रॉस टेलर, नवरोज मंगल और मिलिंदा सिरिवदर्ने जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, कोलंबो लॉयंस की टीम मजबूत स्कोर बनाने में नाकाम रही. जेसी रायडर, रॉस टेलर, नवरोज मंगल और मिलिंदा सिरिवदर्ने ने क्रमशः 5, 9, 2 और 3 रन बनाए.
ऐसा रहा पंजाब रॉयल्स के गेंदबाजों के गेंदबाजों का हाल
पंजाब रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो जॉवोन सीयर्ल्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जॉवोन सीयर्ल्स ने 4 ओवर में 28 रन देकर कोलंबो लॉयंस के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पंजाब रॉयल्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link