दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम ने खेला गली क्रिकेट, भारत-न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल के लिए पहुंचे मुंबई

[ad_1]

David Beckham Playing Gully Cricket: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. डेविड भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल देखने के लिए मुंबई पहुंचे है. इसी बीच उनके गली क्रिकेट खेलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर ने टेनिस बॉल के साथ बच्चों के साथ क्रिकेट खेला. 

दरअसल डेविड बेकहम भारत के गुजरात में गली क्रिकेट खेलते हुए दिखे. वायरल हो रही तस्वीर में डेविड बैटिंग के लिए हाथ में बैट पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं. उनके पीछे कुछ बच्चे मौजूद हैं. वहीं एक बच्चा डेविड को बॉलिंग करता हुआ दिख रहा है. बता दें कि फिलहाल डेविड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा सेमीफाइनल देखने के लिए मौजूद हैं. 

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहा पहला सेमीफाइनल  

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम लीग स्टेज में बिना कोई मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल में पहुंची है. 

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल के लिए अपने पुराने कॉम्बीनेशन पर भरोसा जताया है. इस सेमीफाइनल के ज़रिए टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का बदला ज़रूर लेना चाहेगी, जहां टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

आज के मैच में न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ Semi-Final: विराट कोहली और केन विलियमसन ने एकसाथ बनाया खास कीर्तिमान, सिर्फ 5 खिलाड़ी कर पाए थे ऐसा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *