दशहरा- धनतेरस- दीपावली- भैया दूज कब हैं ? नोट करें डेट, मुहूर्त

[ad_1]

Dussehra, Diwali 2023 Kab Hai: पितृ पक्ष के समाप्त होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. शारदीय नवरात्रि से इसकी शुरुआत होगी जिसमें 9 दिन माता की पूजा की जाएगी. दसवें दिन दशहा मनाया जाएगा. इसके बाद धनतेरस से दिवाली के 5 दिन का पर्व शुरू होगा जो भाई दूज पर खत्म होगा.

इस साल अधिकमास होने के वजह से सारे त्योहार 15 दिन देरी से शुरू हुए हैं. हर साल लोगों को दिवाली, दशहरा का बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे में वह पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. आइए जानते हैं अगले डेढ़ महीने में कौन-कौन से बड़े त्योहार आएंगे.

शारदीय नवरात्रि 2023 (Shardiya Navratri 2023 Date)

मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होंगी और 23 अक्टूबर तक चलेगी. अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. मान्यता है कि 9 दिन तक मां दुर्गा ने भक्तों के रक्षा के लिए महिषासुर से युद्ध किया था, इसलिए ये नौ दिन बहुत पवित्र माने जाते हैं. इसमें माता रानी की उपसाना से सारे दुख, कष्ट दूर हो जाते हैं.

दशहरा 2023 में कब ? (Dussehra 2023 Date)

अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा मनाया जाएगा. ये त्योहार अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन श्रीराम ने सीता को बचाने के लिए रावण का वध किया था. दशहरा के दिन शस्त्र पूजन भी किया जाता है और प्रदोष काल में रावण का पुतला दहन करते हैं.

  • रावण दहन मुहूर्त – शाम 05.43 के बाद ढाई घंटे तक (24 अक्टूबर 2023)

धनतेरस 2023 में कब ? (Dhantesras 2023 Date)

धनतेरस 10 नवंबर 2023 को है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है. अपने नाम स्वरूप ये दिन धनदायक माना गया है. कहते हैं इस दिन प्रदोष काल में कुबेर, मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कमी नहीं होती. ये दिन आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी को समर्पित है. धनतरेस पर की गई खरीदारी तेरह गुना फल देती है.

  • धनतेरस पूजा मुहूर्त – शाम 05.47 – रात 07.43 (10 नवंबर 2023)
  • धनतेरस पर खरीदने का मुहूर्त – 10 नवंबर 2023, दोपहर 12.35 – 11 नवंबर 2023, दोपहर 01.57

दिवाली 2023 में कब ? (Diwali 2023 Date)

मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली मनाई जाती है. इस दिन घर के आंगन में दीप जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, इस दिन लक्ष्मी पूजन से सुख, समृद्धि, धन, वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

  • लक्ष्मी पूजा (प्रदोष काल समय) – शाम 05.39 – रात 07.35 (12 नवंबर 2023)
  • लक्ष्मी पूजा (निशिता काल समय) – 12 नवंबर 2023, रात 11:39- 13 नवंबर 2023, प्रात: 12:32

गोवर्धन पूजा 2023 में कब ? (Goverdhan Puja 2023)

दिवाली के अगले दिन यानि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गोवधर्न पूजा की जाती है. इस साल गोवर्धन पूजा 14 नवबंर 2023 को है. इस दिन को भगवान कृष्ण द्वारा इन्द्र देवता को पराजित किये जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है.

  • गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त – सुबह 06:43 – सुबह 08:52 (14 नवंबर 2023)

भाई दूज 2023 में कब ? (Bhai Dooj 2023)

भाई दूज 14 नवंबर 2023 को ही है. इस साल अन्नकूट और भाई दूज एक ही दिन मनाए जाएंगे. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि के दिन शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसके उज्जव भविष्य, लंबी उम्र की कामना करती है. मान्यता है जो बहन इस दिन भाई को टीका करती है, यमराज भी उसके भाई को कभी परेशान नहीं करते.

  • भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 01:10 – दोपहर 03:19

Diwali 2023 Date: दिवाली कब है? नोट करें डेट और लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *