दर्द के मारे इशांत शर्मा की हालत खराब, लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान; दिल्ली के लिए बना हार का सबब

[ad_1]

Ishant Sharma: 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच खेला गया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. डेविड वॉर्नर, शे होप और अक्षर पटेल को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. इस बीच अंत में अभिषेक पोरेल ने 10 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मगर जब दिल्ली की गेंदबाजी शुरू हुई तो टीम के मेन गेंदबाज ईशांत शर्मा बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. वो दर्द से कराहते हुए नजर आए और मेडिकल टीम के सहारे से उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया.

क्या IPL 2024 से बाहर होंगे ईशांत शर्मा?

ईशांत मैच में मिड विकेट पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन गेंद रोकने के चक्कर में उनका टखना मुड़ गया. ईशांत दर्द से कराहते हुए काफी देर मैदान पर ही लेटे रहे. यह घटना पंजाब की पारी के छठे ओवर के दौरान हुई. वो मेडिकल टीम की सहायता लेकर लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए. चूंकि ईशांत शर्मा को लंगड़ाते देखा गया, जिससे उनके टखने में फ्रैक्चर होने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसा संभव है कि उन्हें कुछ मैचों के लिए बाहर भी किया जा सकता है.

ईशांत शर्मा ने 2 ओवर डाले

चोटिल होने से पहले ईशांत शर्मा ने 2 ओवर डाले थे. उन्होंने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया. शिखर धवन काफी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन ईशांत ने उन्हें बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा था. इसके अलावा उन्होंने अपनी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को रन आउट भी किया. इन शुरुआती झटकों से पंजाब किंग्स की टीम बैकफुट पर चली गई थी, लेकिन सैम कर्रन की 47 गेंद में 63 और लियाम लिविंगस्टोन की 21 गेंद में 38 रन की पारी की बदौलत पंजाब 4 विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. उनके चोटिल होने से दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती चली गई थीं. वो अगर मैदान पर रहते तो मिडिल ओवर में विकेट चटकाकर पंजाब को बैकफुट पर ला सकते थे. 

यह भी पढ़ें:

PBKS VS DC: पंजाब का जीत के साथ आगाज़, पहले मैच में दिल्ली को 4 विकेट से रौंदा; कर्रन-लिविंगस्टोन चमके

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *