दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने की तैयारी में रोहित शर्मा, ऑप्शनल प्रैक्टिस में 45 मिनट किया ये काम

[ad_1]

India vs South Africa: पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशान हैं. शनिवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर रोहित ने साफ कर दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने के लिए तैयार हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क पर शनिवार को अभ्यास सत्र वैकल्पिक था, फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर पसीना बहाया. 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित को आउट किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने निपटने के लिए रोहित ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज हिस्सा लिया. 

रोहित का फोकस तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंदों का सामना करने पर था, जिन्होंने 45 मिनट तक सिर्फ भारतीय कप्तान को गेंदबाजी की. वहीं फिट होकर लौटे रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी उसी नेट में अभ्यास किया. थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी ने भी रोहित को आफ स्टम्प पर गेंद डाली. 

अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार से कहा, हवा में गेंद अंदर आ रही है, पर कोशिश कर एंगल से अंदर लाने की. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने जब उनसे पूछा, तू इस नेट पे आयेगा  तो उन्होंने कहा, नहीं यहीं पर और 10 मिनट बल्लेबाजी करूंगा.

रोहित शर्मा ने मुकेश को अतिरिक्त समय दिया और कुछ टिप्स भी दिये. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुकेश पिछले तीन साल में दो बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची बंगाल टीम के इस प्रदर्शन के सूत्रधारों में रहे हैं. पहले टेस्ट में नाकाम रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को फिर मौका मिलता है तो यह हैरानी की बात होगी. दरअसल, प्रसिद्ध ने नेट पर किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं की और वह सही लेंथ तलाशने के लिये मेहनत करते रहे. गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अकेले उन पर 75 मिनट दिये. 

वहीं रविंद्र जडेजा ने काफी समय गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. वह पूरी तरह फिट दिखे. उन्होंने अश्विन के साथ करीब 45 मिनट गेंदबाजी की. बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर को बायें कंधे में चोट लगी जब वह फील्डिंग कोच टी दिलीप के थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे. अभ्यास के बाद वह आइस पैक लगाकर बैठे दिखे.

यह भी पढ़ें-

Team India 2024 Schedule: 2024 में पूरे साल क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप और IPL के अलावा इन टीमों से होगी सीरीज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *