दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, दीपक चाहर के सामने आई बड़ी परेशानी

[ad_1]

IND vs SA, Deepak Chahar: भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसके बाद वनडे सीरीज़ के स्कॉव्ड में भी दीपक शामिल हैं. अब सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. दरअसल, पिता की बीमारी के चलते वे अफ्रीका सीरीज़ के लिए अनुउपलब्ध हो सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए टी20 सीरीज़ के पांचवें यानी आखिरी मुकाबले से पहले दीपक अपने घर लौट गए थे, जिसकी जानकारी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस वक़्त देते हुए बताया था कि मेडिकल एमर्जंसी के चलते दीपक घर लौट गए. अब खुद दीपक ने बताया कि उनके पिता को गंभीर ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. 

दीपक ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से बात करते हुए बताया, “मेरे लिए मेरा पिता ज़रूरी हैं. उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज में हूं. मैं उन्हें इस कंडीशन में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता.” भारतीय पेसर ने ये भी साफ किया उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और सिलेक्टर्स से बात कर ली है. 

उन्होंने आगे बताया, “हम उन्हें वक़्त पर अस्पताल लेकर आए, नहीं तो ये खतरनाक हो सकता था. फिलहाल उनकी कंडीशन बेहतर है.” उन्होंने अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ने को लेकर कहा, “ये मेरे पिता की तबियत पर निर्भर करता है. फिलहाल, मैं उन्हें छोड़कर नहीं जा सकता.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाद अफ्रीका दौरे पर मिली जगह 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में मुकेश कुमार की गैरमौजूदगी में दीपक को भारतीय स्कॉव्ड का हिस्सा बनाया गया था. वे चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे थे. अब उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा बना लिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें…

Happy Birthday: एक नहीं 5-5 भारतीय क्रिकेटर्स का बर्थडे आज, पांचों के जन्मदिन पर जानें इनके कुछ रोचक रिकॉर्ड्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *