त्योहारों में रेलवे लगाएगा बेटिकट यात्रियों पर लगाम, ऐसे लोगों की होगी विशेष चेकिंग-जानें क्यों

[ad_1]

Railways Ticket: देश में फिलहाल पितृ-पक्ष के दिन चल रहे हैं और कनागतों के दौरान नए कार्य का शुभारंभ नहीं किया जाता है. त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है और आने वाले 3 अक्टूबर से जब नवरात्रि का पर्व शुरू होगा तो देश में आवागमन भी बढ़ जाएगा. दशहरा, दीवाली, छठ जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की जमकर भीड़ होती है. ऐसे में रेल मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखने के लिए एक खास टिकट जांच अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है कि आम ट्रैवलर्स के साथ खासतौर पर पुलिसकर्मियों या पुलिस वालों पर जरूर ध्यान दिया जाएगा क्योंकि वे सबसे ज्यादा नियम तोड़ने वालों में से पाए गए हैं. 

कब से कब तक चलेगा रेलवे का ये खास अभियान

एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच रेलवे का ये खास अभियान शुरू कियाा जाएगा. इसके लिए 1989 के रेलवे अधिनियम के प्रोविजन के तहत कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर होंगे. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 20 सितंबर को 17 जोन के जनरल मैनेजर को पत्र लिखे हैं. इसमें बेटिकट और नॉन-ऑथराइज यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है क्योंकि त्योहारों के दौरान भीड़ होती है और उस समय आम लोगों के साथ-साथ पुलिस वालों को भी बिना टिकट सफर करते पाया गया है.

एक्सप्रेस से लेकर एसी डिब्बों में भी पुलिसवाले कर रहे बेटिकट सफर

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि “गाजियाबाद और कानपुर के बीच किए गए अचानक निरीक्षण में हमने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को बिना टिकट के यात्रा करते पकड़ा. यहां तक कि कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के एसी डिब्बों में भी बिना टिकट सफर करते हुए पुलिसवाले मिले. जब हमने उन पर जुर्माना लगाया तो शुरू में उन्होंने पेनल्टी और टिकट का पेमेंट करने से इनकार कर दिया और हमें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी. लेकिन हम बिना डर के रहे और उनसे पेमेंट लिया. इसके लिए खासतौर पर यात्रियों का रिएक्शन काफी उत्साह वाला था क्योंकि वे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई देखकर खुश थे.”

उत्तर मध्य रेलवे जोन के टिकट निरीक्षकों ने बताया कि वे पुलिसकर्मियों के साथ यात्रियों पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि ऐसे बेटिकट यात्री वैलिड टिकट वाले पैसेंजर्स के लिए परेशानी खड़ी करते हैं. 

हर साल रेलवे में लाखों यात्री करते हैं बिना टिकट सफर

रेलवे ने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 में 361.045 लाख यात्रियों को बिना टिकट के सफर करते पकड़ा गया. उनसे कुल 2231.74 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. आरटीआई एक्ट के तहत चंद्र शेखर गौड़ के किए गए आवेदन पर रेलवे ने ये जानकारी दी है.

इनपुट पीटीआई से भी

ये भी पढ़ें

GST स्लैब-दर में बदलाव पर चर्चा करेगा मंत्रियों का समूह, जानिए कौन सी तारीख तय हुई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *