त्योहारी सीजन में महंगा होगा सोना, 78 हजार रुपये तक पहुंच जाएगा भाव

[ad_1]

Gold Festive Season Price: लंबे वक्त से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिका का फेड रिजर्व जल्द ही अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. यह बात सही साबित हुई और बुधवार को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया. खास बात ये है कि कोरोना महामारी के बाद से महंगाई को काबू  करने के लिए अमेरिका के फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. ब्याज दरों में इजाफे के बाद ऐसा पहली बार है जब फेड रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है. फेड रिजर्व के इस ऐलान का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है. सोने की कीमतों पर इसका असर पड़ सकता है और कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कामा ज्वेलरी के कोलिन शाह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका के फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर निश्चित तौर पर सोने की कीमतों पर पड़ेगा. चार साल तक लगातार उच्च ब्याज दरों के बाद फेड रिजर्व ने उम्मीद से अधिक 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. कोलिन शाह के अनुसार यह कटौती अमेरिका में बेरोजगारी दरों में गिरावट के बाद की गई है.

सोने की कीमतों में हुआ इजाफा

कोलिन शाह के मुताबिक फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के फैसले का असर तुरंत ही सोने की कीमतों में दिखने लगा है. उसके बाद से ही सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है, मगर इसे सकारात्मक तरह से देखने की जरूरत है. ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद से सोने की कीमत नए उच्चतम स्तर को छू सकती है. ऐसे में अगर आप सोने में निवेश करने के प्लान बना रहे हैं तो भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

बढ़ेगी सोने की मांग

कोलिन शाह ने भारत में इसके असर के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी. करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली पर लोग जमकर सोने की शॉपिंग करते हैं. इसके बाद शादियों के सीजन के दौरान भी गोल्ड की डिमांड में इजाफा होता है. कोलिन शाह के मुताबिक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सोने की डिमांड पर नहीं पड़ने वाला है. भारतीय लोग हमेशा की तरह इस त्योहारी सीजन में भी जमकर सोने की शॉपिंग करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन सोने की मांग में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया जा सकता है. हालांकि फिलहाल 16 दिनों तक चलने वाले श्राद्ध के दौरान सोने की मांग में कमी जरूर देखने को मिलेगी.

78,000 रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम

कोलिन शाह के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों की कौटती का असर निश्चित रूप से पड़ेगा और इसकी कीमत 2650  डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. वहीं घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन तक सोने के दाम 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-

NPS Vatsalya: एनपीएस वात्सल्य स्कीम को मिला ऐसा रिस्पॉन्स, पहले दिन एनरॉल हुए करीब 10 हजार नाबालिग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *