त्योहारी सीजन पर मोदी सरकार ने दी राज्यों को सौगात, जारी किए 1.78 लाख करोड़ रुपये


Tax Devolution To States: आने वाले त्योहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने दुर्गापूजा, दिवाली और छठ से पहले राज्य सरकार को 1,78,173 करोड़ रुपये टैक्स डिवॉल्युशन (टैक्स राजस्व) के रूप में जारी किए हैं जिसमें 89,086 करोड़ रुपये फेस्टिव सीजन को देखने हुए एडवांस के तौर पर जारी किया गया है. 

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर 2024 को राज्यों को 1.78,173 करोड़ रुपये टैक्स डिवॉल्यूशन (Tax Devolution) के मद में जारी किए हैं. सामान्य तौर पर मंथली टैक्स डिवॉल्यूशन 89,086.50 करोड़ रुपये बनता है. लेकिन त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकारें कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेजी ला सकें और साथ ही विकास और लाभकारी योजनाओं पर होने वाले खर्च  के लिए टैक्स डिवॉल्युशन की एक किस्त एडवांस के रूप में राज्यों को दिया जा रहा है.      

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के डेटा के मुताबिक  1,78,173 करोड़ रुपये टैक्स राजस्व में से सबसे बड़ी रकम उत्तर प्रदेश को जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश को 31स962 करोड़ रुपये, बिहार को 17,921 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 13,987 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 13,404 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 11,255 करोड़ रुपये, राजस्थान को 10,737 करोड़ रुपये जारी किया गया है. 

इसके अलावा तमिलनाडु को 7,268 करोड़ रुपये ओडिशा को 8068 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 6498 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 7211 करोड़ रुपये, पंजाब को 3220 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ को 6070 करोड़ रुपये. झारखंड को 59892 करोड़ रुपये, गुजरात को 6197 करोड़ रुपये, असम को 5573 करोड़ रुपये टैक्स डिवॉल्युशन के जारी किए गए हैं.   

ये भी पढ़ें 

Forbes Richest Billionaires: मुकेश अंबानी सबसे अमीर उद्योगपति पर गौतम अडानी ने इस मामले में दी उन्हें मात, जानें पूरी खबर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *