तो क्या भारत-पाकिस्तान मैच में खेलेंगे शुभमन? मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंचे गिल

[ad_1]

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके. वे डेंगू की वजह से बाहर रहे. लेकिन अब वे अहमदाबाद पहुंच गए हैं. हालांकि शुभमन के खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. वे पहले से बेहतर हुए हैं.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक शुभमन बुधवार की रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन उनके भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. अगर गिल फिट हुए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. इस वजह से गिल भी चेन्नई में ही थे. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि गिल का प्लेटलेट काउंट कम है. इसी वजह से वे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं गए. वे सीधा अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन वे पहले से बेहतर हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. 

बता दें कि भारत का विश्व कप 2023 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. उसने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. वहीं दूसरा मैच बुधवार को दिल्ली में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया. जबकि विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया. भारतीय टीम अहमदाबाद में पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारत-बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में मैच खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें : Watch: भारत की ‘अफगान फैन’ का कोहली के लिए दिल जीत लेने वाल पोस्ट, नवीन उल हक के फैंस को लगेगी मिर्ची!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *