तो अब ट्विटर पर होगी शेयरों की ट्रेडिंग? एलन मस्क ने साफ कर दी बात

[ad_1]

<p>दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की रिब्रांडिंग की है. अब प्लेटफॉर्म को एक्स नाम दिया गया है. ट्विटर के पारंपरिक चिड़िया वाले लोगो को भी एक्स से रिप्लेस किया गया है. मस्क &lsquo;एक्स&rsquo; को एवरीथिंग ऐप/प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप करना चाहते हैं, इसीलिए ट्विटर की रिब्रांडिंग की गई है. अब ऐसी खबरें हैं कि एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर ट्रेडिंग भी शुरू की जा सकती है.</p>
<h3>ट्रेडिंग हब शुरू करने की खबर</h3>
<p>Semafor के द्वारा इस बारे में एक दिन पहले यानी 3 अगस्त को एक्सक्लूसिव जानकारियां साझा की गईं. उसमें दावा किया गया कि एक्स प्लेटफॉर्म के तहत ट्रेडिंग हब की जल्द शुरुआत की जा सकती है. मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से Semafor ने बताया कि एलन मस्क एक्स को फाइनेंशियल डेटा पावरहाउस बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो कोलाबोरेट करने की कोशिश में हैं.</p>
<h3>रिपोर्ट में किए गए ये दावे</h3>
<p>रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने इसके लिए इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोगों से संपर्क किया. एक्स की योजना विस्तृत फाइनेंशियल कंटेंट, रियल टाइम स्टॉक फीड और कई अन्य सेवाएं मुहैया कराने की है. इसके लिए एक्स ने कई सर्विस प्रोवाइडर से बीते कुछ सप्ताहों के दौरान संपर्क किया है. इसमें दिलचस्पी रखने वाली पार्टियों से प्रतिबद्धता जताने के लिए कहा गया है.</p>
<h3>एलन मस्क ने कर दिया खंडन</h3>
<p>स्टॉक मार्केट, क्रिप्टो मार्केट और ऑप्शंस ट्रेडिंग आदि से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले हैंडल @unusual_whales ने एक्सन्यूज डेली के हवाले से इससे जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की, जिसके रिप्लाय में एलन मस्क ने इसका खंडन किया. एलन मस्क ने ट्रेडिंग हब शुरू करने की रिपोर्ट के रिप्लाय में लिखा कि उनकी जानकारी के हिसाब से इस संबंध में कोई काम नहीं किया जा रहा है.</p>
<h3>कई बदलाव कर चुके हैं मस्क</h3>
<p>एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद उसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन नाम से पेड सर्विस शुरू की है और वेरिफाइड अकाउंट की व्यवस्था समाप्त कर दी है. ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक्स प्लेटफॉर्म पर कई अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं. उससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर को प्रॉफिटेबल को बनाने के लिए कॉस्ट कटिंग के विभिन्न उपायों समेत बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की थी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सरकार ने किया अलर्ट, महंगा पड़ेगा इनकम टैक्स रिफंड का लोभ, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट" href="https://www.abplive.com/business/income-tax-return-refund-status-fraud-alert-pib-factcheck-beware-of-these-to-save-yourself-2466856" target="_blank" rel="noopener">सरकार ने किया अलर्ट, महंगा पड़ेगा इनकम टैक्स रिफंड का लोभ, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *