तेलंगना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, मिरांडा हाउस से

[ad_1]

UPSC CSE Topper: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में तीसरे स्थान पर तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी रही हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा को पास किया है.

खास राणिनीति से की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह शुरू से ही कुछ करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस को चुनने का मन बनाया. शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से भूगोल में ग्रेजुएशन की और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. डोनुरु अनन्या रेड्डी कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपनी अलग रणनीति बनाई. उन्होंने एग्जाम वाले दिन से पहले 12 से 14 घंटों तक पढ़ाई की. डोनुरु अनन्या रेड्डी के पिता सेल्फ एम्प्लॉइड हैं जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं.

सतना की बेटी ने मारी यूपीएससी में बाजी

यूपीएससी परीक्षा में सतना की बेटी काजल ने जिले का नाम रोशन किया है. काजल के पिता कोलगंवा थाने में सब इंस्पेक्टर विजय सिंह के पद पर तैनात हैं. काजल की प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई सतना के कान्वेंट स्कूल सेंट माइकल स्कूल में हुई है. काजल ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की. जिसके बाद उन्होंने उन्होंने बीए की पढ़ाई की और दिल्ली की ओर रुख किया. जहां काजल ने कोचिंग ज्वाइन कर मेहनत की और पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की. उन्होंने एग्जाम में 485वीं रैंक हासिल की है.

UPSC CSE 2023 Topper: तेलंगना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, मिरांडा हाउस से की है ग्रेजुएशन

चित्रकूट के अर्पित यादव का जलवा

यूपीएससी सीएसई परीक्षा में चित्रकूट के अर्पित यादव ने 136 वीं रैंक हासिल कर चित्रकूट का नाम रोशन किया है. वह चित्रकूट के अहिरनपुरवा के रहने वाले हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद चयनित होने के बाद परिवार, गांव और पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

UPSC CSE 2023 Topper: तेलंगना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, मिरांडा हाउस से की है ग्रेजुएशन

यह भी पढ़ें- Shahenshah Siddiqui Success Story: पहले इंजीनियरिंग की, फिर ABP संग फैलाई ‘सनसनी’ और अब UPSC में मारा मैदान, जानें कैसे बने नरकटियागंज के ‘शहंशाह’

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *