भारत में एफ्लुएंट क्लास यानी समृद्धि वर्ग में तेज बढ़ोतरी आ रही है. जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही है, भारतीयों की समृद्धि भी बढ़ रही है. ग्लोबल बैंकिंग ग्रुप गोल्डमैन सैश का मानना है कि आने वाले सालों में भी भारत के समृद्ध वर्ग में तेज बढ़ोतरी आने वाली है और अच्छी-खासी कमाई करने वालों की संख्या जबरदस्त तरीके से बढ़ने वाली है.
गोल्डमैन सैश ने इस बारे में शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की. उसने कहा कि अगले तीन साल में भारत में समृद्धि लोगों की संख्या बढ़कर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ हो जाएगी. गोल्डमैन सैश ने रिपोर्ट को तैयार करने में एफ्लुएंट इंडियन की कैटेगरी में उन लोगों को रखा है, जिनकी सालाना कमाई 10 हजार डॉलर से ज्यादा हो जाएगी. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 8 लाख 30 हजार रुपये हो जाती है.
6 करोड़ भारतीय हो गए समृद्ध
गोल्डमैन सैश ने रिपोर्ट में बताया है कि बीते कुछ सालों के दौरान 8.30 लाख रुपये सालाना से ज्यादा कमाने वाले भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में भारत में 2.4 करोड़ लोग ऐसे थे, जो सालाना 8.30 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे थे. इस कैटेगरी के लोगों की संख्या अब बढ़कर 6 करोड़ हो गई है. इसका मतलब हुआ कि पिछले 8 सालों में 8.30 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना कमाई वाले लोगों की संख्या ढाई गुना हो गई है.
समृद्धि से बढ़ेगी प्रीमियम सामानों की डिमांड
हालांकि भारत की विशाल आबादी की तुलना में 10 हजार डॉलर से ज्यादा कमाने वाले लोगों की कुल संख्या अभी बहुत कम है. यह आबादी के महज 4.1 फीसदी के बराबर आता है. रिपोर्ट के प्रोजेक्शन से पता चलता है कि आने वाले सालों में प्रतिशत में सुधार आ सकता है. गोल्डमैन सैश का कहना है कि जैसे-जैसे भारत में समृद्ध लोगों की आबादी बढ़ेगी, वैसे-वैसे देश में प्रीमियम सामानों की डिमांड भी तेज होगी.
इन कारणों से बढ़ी भारतीयों की समृद्धि
गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट ‘एफ्लुएंट इंडिया’ के अनुसार, भारत को बीते कुछ सालों के दौरान कई फैक्टर से मदद मिली है. ग्लोबल बैंकिंग फर्म के अनुसार, पिछले दशक के दौरान अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर देश की तेज तरक्की, स्थिर मौद्रिक नीति और हाई क्रेडिट ग्रोथ से भारतीयों की समृद्धि बढ़ी है.
भारत की प्रति व्यक्ति आय अभी करीब 2,100 डॉलर यानी 1.74 लाख रुपये सालाना है.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों को फिर मिलेगी रेलवे के किराए में छूट? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये अपडेट