‘तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?’, विश्व कप में कंगारू टीम की लगातार दूसरी हार ने सबको किया हैरान

[ad_1]

Australia Vs South Africa Match Reaction: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 का लगातार दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से करारी शिकस्त दी. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग…तीनों ही डिपार्टमेंट मे लगभग पूरी तरह फ्लॉप दिखी. ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार ने सभी को हैरान कर दिया है. 

पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीच चुकी ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था, जिसमें टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस हार ने लोगों को ये सवाल करने पर मजूबर कर दिया है कि तुम ऑस्ट्रेलिया ही हो ना? सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद सभी ने हैरानी भरे रिएक्शन दिए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम ज़ाफर ने सवाल करते हुए लिखा, “तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?” इसी तरह लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दर्ज कराए. यहां देखें दिलचस्प रिएक्शन….

तीनों ही डिपार्टमेंट में कमज़ोर रही ऑस्ट्रेलिया 

अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों की ओर से खराब गेंदबाज़ी की गई, साथ में फील्डिंग में कंगारू टीम के हाल और भी खस्ता दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में कुल 6 कैच छोड़े. 

फिर रनों का पीछा करने उतरी टीम के बल्लेबाज़ पानी की तरह बिखर गए. मार्नस लाबुशेन ने 46 रनों की सबसे बाड़ी पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस तरह विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार झेलनी पड़ी. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ताजा स्थिति है चौंकाने वाली



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *