तुला राशि वाले अगस्त के महीने में निर्णय सोच समझ कर लें, जानें मासिक राशिफल

[ad_1]

Libra Monthly Horoscope August 2023: तुला राशि वालों के लिए अगस्त 2023 का महीना दोगुनी मेहनत, चैगुना लाभ दिलवा सकता है. नौकरी के दबाव में आकर गलती ना करें.  तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त महीना. (Libra August 2023 Rashifal).

तुला व्यापार-धन (Libra Monthly Business Horoscope)

  • बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगस्त में कुछ कम मार्जिन वाला फंडा अपनाकर देखेंगे तो हो सकता है बिजनेस में काफी ग्रोथ हो जाए.
  • 06 अगस्त तक एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे कोई बड़ी सफलता पाने के लिए बिजनेस में नया इनोवेटिव आइडिया ला सकते हैं.
  • आप पूरी तरह से बिजनेस माइंडेड होते हुए अपनी टीम और एम्प्लॉइज के लिए कम्पनी ऑफिस, वर्कप्लेस पर हेल्थ केम्प ऑर्गनाइज करेंगे.
  • 18 अगस्त से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपके अपने किसी पर्सनल रीजन और बिजनेस में दूरी रखेंगे तो जीत में रहेंगे.
  • अपनी सभी बिजनेस डील्स में इस माह पेशेंस से काम लेना हितकारी होगा.
  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड फिल्ड्स बिजनेस पर्सन्स को दोगुना मेहनत, चैगुना लाभ दिलवा सकती है.
  •  23 अगस्त से एकादश भाव में बुध वक्री रहेंगे जिससे फाइनेंस की बात करें तो उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra Monthly Career Horoscope)

  • शनि का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कुछ लोग जॉब और प्रॉफेशन में महारत हासिल करना चाहेंगे पर उनके एफर्ट्स उतने दमदार नहीं होंगे.
  • शनि का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अगस्त में जॉब चेंज का डिसीजन सही सिद्ध नहीं हो सकता है.
  • ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा आपके बिजनेस को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.
  • 17 अगस्त से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कुछ नए कॉन्टेक्ट्स बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.
  • नौकरी के दबाव के कारण इस महीने जातक काम में गलतियां कर सकते हैं.

तुला राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Libra Monthly Love Horoscope)

  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे आपकी संतान आपके स्ट्रैस लेवल को किसी गड़बड़ी से बढ़ा सकती है और आपको सिर झुकाने पर मजबूर कर सकती है, संस्कारों की पाठशाला की समय समय पर सैर कराएं.
  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से घर, परिवार, कुटुंब, व्यापार के मुख्य मुद्दों में माता-पिता के विचारों को इन्वॉल्व रखना आपके संतोष में वृद्धि करने वाला रहेगा.
  • 3 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे जिससे जीवनसाथी के साथ अनबन आपके शादीशुदा जीवन के लिए नुकसानदायक होगा.
  • 6 अगस्त तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लव पार्टनर के साथ ऑनेस्टी, लव और हारमनी का भरपूर इस्तेमाल लव लाइफ में सुकून देगा.
  • डाउट और ईगो आपके रिश्तों को बिगाड़ सकते हैं, इनसे जरा बचकर रहें. 
  • राहु-केतु का दृष्टि सम्बध बना होने से फैमिली लाइफ में खुशियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. 

तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education Horoscope)

  • गुरू-शनि का पराक्रम व लाभ का सम्बध रहेगा जिससे एग्जाम्स में सभी की उम्मीदों से बढ़िया प्रदर्शन करने की सोच आपको आगे बनाए रखेगी.
  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स को स्टडीज के लिए अगस्त अच्छा सकारात्मक माहौल देगा.
  • कॉम्पिटिशन एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की जील उनका हौंसला बुलंद कर सकती है. 
  • केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से रीडींग, राइटिंग और लर्निंग स्किल्स को मजबूत करने का जज्बा पूरे महीने रहेगा.
  • कॉलेज या किसी कोर्स के एग्जाम में सक्सेस कड़ी मेहनत से ही मिल सकती है जो जिन्दगी में रोजगार के रास्ते खोल देगी.
  • 18 अगस्त से मंगल द्वादश भाव में रहेंगे जिससे अब्रॉड में पढ़ने और करियर निर्माण की चाह पर अगस्त में भी आंशिक रोक लगी रहेगी.

तुला राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health Horoscope)

  • षष्ठ भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे इम्यूनिटी बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खे की अति आपको किसी दूसरे रोग का शिकार बना सकती है.
  • गुरू का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे बीमारियों से बचने और हर तरह हेल्दी रहने के लिए योग और मेडिटेशन को आप अपनी लाइफ का हिस्सा बनाना चाहेंगे पर बिजी लाइफ इसमें अड़चन रहेगी.
  • 18 अगस्त से मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें स्कीन रिलेटेड प्रोब्लम्स फेस कर सकते है.
  • अगस्त में आप कुछ इनोवेटिव करना चाहेंगे जो आपको बीमारियों से बचाकर रखे.
  • 3 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे जिससे ट्रैवल करते समय सभी सावधानियां बरतना आपके हित में रहेगा. 
  • बिजनेस में जर्नी से अर्निंग ताबड़तोड़ हो सकती है यदि आपकी स्ट्रेटजी माकूल रही.
  • पिलग्रिमेज टूर के लिए बूढ़े माता-पिता के साथ रिजर्वेशन का मन बनेगा, ये आपकी मातृपितृभक्ति को दर्शाता है.

तुला राशि वालों के लिए उपाय (Tula Rashi Upay)

  • 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- इस राशि के लोग जल में फूल डाल कर शिव जी को चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव को गुलाब, चावल, चंदन, बिल्व पत्र और मोगरा चढ़ाएं. “ऊँ हर हर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें. 
  • 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पितर्पि करें. भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें. भाई हरे व सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें तो उनके लिए शुभ होगा.

ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *