तीसरे टी20 में सूर्यकुमार को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड, पढ़ें दमदार वापसी पर क्या कहा

[ad_1]

Suryakumar Yadav Player of the Match IND vs WI: सूर्यकुमार यादव भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके थे. वे टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी फ्लॉप रहे. लेकिन सूर्या ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की. सूर्या ने 83 रनों की शानदार पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्या ने दमदार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तिलक वर्मा का भी जिक्र किया.

सूर्यकुमार ने मैच के बाद तूफानी पारी को लेकर कहा, ”जब मैं पॉवर प्ले में बैटिंग करने पहुंचा तो मेरे लिए यह बहुत ही जरूरी था. टीम मैनेजमेंट भी यही चाह रहा था. मैंने रैम्प्स और स्कूप्स शॉट की काफी प्रैक्टिस की है और मुझे ये खेलना भी बहुत पसंद है.” सूर्या ने तिलक का जिक्र करते हुए कहा, ”हम दोनों ने लंबे समय तक एक साथ बैटिंग की है. हम दोनों एक-दूसरे के बैटिंग के तरीके को जानते हैं. यह हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है. तिलक ने शानदार पारी खेली है. कप्तान ने कहा था कि किसी एक को आगे बढ़कर आक्रामक खेलना होगा.”

सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तीसरे वनडे में 35 रन ही बना सके. उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 रन और दूसरे में 1 रन बनाया. लेकिन तीसरे मुकाबले में वापसी की. सूर्या ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्या ने नंबर 3 पर बैटिंग की.

बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें : IND vs WI: तीसरे मैच में जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी, बताया पूरन के खिलाफ क्या थी रणनीति

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *