तीसरी शादी के लिए शोएब मलिक ने सानिया मर्जा से लिया तलाक! अब बेटे इजहान की कौन करेगा परवरिश?

[ad_1]

Shoaib Malik And Sania Mirza Son Izhaan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. उन्होंने तीसरा निकाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से किया. इसी बीच सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सानिया और शोएब का तलाक हो गया है. लेकिब अब सवाल ये उठ रहा कि सानिया और सोएब के बेटे इज़हान का क्या होगा, उसकी परवरिश कौन करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्र ने बताया कि शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक ले लिया है और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का बेटा इजहान दुबई में रहेगा. दोनों माता-पिता मिलकर बेटे का खर्च उठाएंगे. बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक 2018 में बेटे इजहान के माता-पिता बने थे. 

शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी

वहीं शोएब मलिक की सना जावेद से शादी की बात करें तो ये उनकी तीसरी शादी रही. शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब ने पहली पत्नी आयशा को 2010 में सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले तलाक दी थी. 

पहली पत्नी को तलाक देने के बाद सानिया और शोएब का रिश्ता काफी अच्छा चला, लेकिन कुछ बीते कुछ वक़्त से दोनों के रिश्तें में खटास की खबरें सामने निकलकर आईं. बात जब आगे बढ़ीं तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो जाएंगे. इन्हीं सबके बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचा ली. 

सना जावेद ने की दूसरी शादी

अगर ये शोएब मलिक की तीसरी शादी रही, तो सना जावेद भी उनसे पीछे नहीं हैं. दरअसल, शोएब मलिक के साथ सना जावेद ने दूसरी शादी की. इससे पहले 2020 में सना ने सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक ठीक नहीं चल सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए. वहीं शोएब मलिक के साथ शादी की बात करें तो शोएब और सना को लेकर इस बात की खबरें ज़ोरों पर थीं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है, जिसे दोनों ने शादी कर सही साबित कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें…

Sania Mirza Shoaib Malik: 5 महीने डेट करने के बाद शोएब ने सानिया से कर ली थी शादी, अब 14 सालों बाद टूट गया रिश्ता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *