[ad_1]
TCS Q3 Results Update: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ( Tata Consultancy Services ) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी के उछाल के साथ 11,058 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 10,846 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि पिछले यानि दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में टीसीएस के मुनाफे में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी तिमाही में कंपनी को 11,342 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेचरी फाइलिंग में बताया कि तीसरी तिमाही में टीसीएस का रेवेन्यू 4 फीसदी के उछाल के साथ अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 58,220 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने पर अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड शामिल है. शेयरधारकों को डिविडेंड भुगतान करने के लिए 19 जनवरी 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है जबकि 5 फरवरी 2024 को भुगतान किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि टीसीएस में 153 देशों के नागरिक काम कर रहे हैं जिसमें 35.7 फीसदी महिलाएं हैं.
टीसीएस के तिमाही नतीजों पर कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने कहा, हमारे बिजनेस मॉडल की ताकत, डावर्सिफायड पोर्टफोलियो और कस्टमर पर केंद्रित रणनीति के चलते तीसरी तिमाही में मैक्रो-इकोमनॉमिक दिक्कतों के बावजूद टीसीएस का प्रदर्शन मजबूत रहा है. उन्होंने कहा कि सभी मार्केट में डील्स को लेकर अच्छी गति देख रहे हैं जिसके चलते लंबी अवधि में आर्डर बुक बेहद सॉलिड रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में गजब की रुति देखने को मिल रही है जिसके चलते इस क्षेत्र में हमने कस्टमर्स के लिए इनोवेशन को बढ़ाया है.
बाजार बंद होने के बाद टीसीएस के नतीजे घोषित हुए हैं. हालांकि आज बाजार बंद होने पर टीसीएस का शेयर 0.61 फीसदी का उछाल के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link