तीन हजार रुपये तक में चाहिए बेस्ट स्मार्टवॉच, चेक करें ये ऑप्शन्स!

[ad_1]

Best Smartwatch Under 3000: आजकल की आधुनिक दुनिया में टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. फिर चाहे बात स्मार्टफोन की हो या स्मार्टवॉच, मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले हरेक डिवाइस लोगों के लिए काफी जरूरी हो चुके हैं. आजकल पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत के भी ज्यादातर लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक होने लगे हैं और इसके लिए एक स्मार्टवॉच की जरूरत पड़ती है.

स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम बताने वाली एक घड़ी ही नहीं होती है, बल्कि यह इंसान के लिए एक चलते-फिरते फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है. अगर आप भी अपने लिए एक अच्छे और सस्ते स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, जिसकी कीमत 3,000 रुपये से कम हो तो आइए हम आपको ऐसे कुछ स्मार्टवॉच के ऑप्शन्स के बारे में बताते हैं.

REDMI Watch 3 Active

Redmi की इस वॉच में 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450 nits की है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का इस्तेमाल किया गया है इस वजह से आपका कालिंग और कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस इस वॉच के साथ काफी अच्छा रहेगा. यह वॉच हार्ट रेट, SpO2 level, Calories, स्टेप्स ट्रैक कर सकती है. कंपनी का कहना है कि ये वाच 5ATM Waterproof है, इसमें 200 से ज्यादा वाच फेसेस उपलब्ध हैं. 

Noise Caliber 3 Plus 

इस वॉच की डिजाइन काफी प्रीमियम है. चाहे वह इसकी 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो, इसका बेहद सुंदर Flat Design, या फिर इसका मैटेलिक डिजाइन. इसमें ब्लूटूथ कालिंग Tru Sync की मदद और अच्छी कर दी गई है. इसी के साथ वॉच को आसानी से चलने के लिए इसमें voice assistant भी दिया गया है. इसमें IP67 रेटिंग भी आती है, जिसकी वजह से वॉच कुछ हद तक waterproof भी है. इसका UI काफी अच्छा है. 150+ वॉच फेस के साथ स्टेप्स ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, calories ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसी चीजें भी इस वॉच में आ जाते हैं.

boAt Wave Spectra 2.04

Boat की ये वॉच उन Customers के लिए बहुत अच्छी है जो एक स्टाइलिश वॉच चाहते हैं. इसमें 2.04 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसके bezels काफी कम और 550 nits की पीक ब्राइटनेस है. इस वॉच के स्ट्रैप्स भी Metal के बने हुए हैं और अगर आपको कॉल पर ज्यादा बात करनी है तो इस वॉच का Mic काफी अच्छा है. इसके साथ आपको इसमें स्टेप ट्रैकर, Heart रेट मॉनिटर, Calories ट्रैकर भी मिल जाता है. इसकी एक बहुत ख़ास बात ये है कि यह वॉच IP68 waterproof rating के साथ आती है. साथ ही इसमें 100+ वॉच फेसेस और स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं. 

इन सभी स्मार्टवॉच की कीमत 3000 रुपये के आसपास है. आप इसे ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत में जल्द लॉन्च होगा HMD Fusion, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *