[ad_1]
<p style="text-align: justify;">रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी व्यवसाय के किसी भी अवसर को छोड़ना नहीं चाहते हैं. अब भारत के सबसे अमीर कारोबारी तीन सेक्टरों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. टेलीकॉम सेक्टर से लेकर ग्रीन एनर्जी और एफएमसीजी पर फोकस कर रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी आरआईएल के 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च से अधिकतम प्राइस निकालना चाह रहे हैं. वहीं एफएमसीजी, ग्रीन एनर्जी और 5जी में और निवेश बढ़ाना चाहते हैं. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट का दावा है कि अगले कुछ समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जूड़ी मुकेश अंबानी के इन सेक्टरों की कंपनियों में निवेश बढ़ सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कहां पर कितना निवेश करने की योजना </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अंबानी ने 5जी के लिए 2 लाख करोड़ रुपये और जामनगर, गुजरात में पांच नवीकरणीय ऊर्जा-केंद्रित गीगा कारखानों के निर्माण के लिए 75,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं. वहीं 2027 तक पेट्रोकेमिकल क्षमताओं के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे. मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डरों को लिखे अपने पत्र में कहा कि पिछले दो सालों में कंपनी के पूंजीगत खर्च का 98 फीसदी मुनाफे से फंडिंग की गई है. इससे मजबूत और रूढ़िवादी बैलेंस शीट बनाए रखने में मदद मिली है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कितना कर्ज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल कर्ज 3.14 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 2.16 लाख करोड़ का स्टैंडअलोन और बाकी सहायक कंपनियों का कर्ज था. रिलायंस रिटेल का 46,644 करोड़ रुपये, रिलायंस जियों का 36,801 करोड़ रुपये, इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट ग्रुप का 5,815 करोड़ रुपये और रिलायंस सिबुर इलास्टोमर्स का 2,144 करोड़ रुपये का कर्ज था. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आगे क्या करने का प्लान </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आरआईएल के पास पांच गीगा कारखाने काम कर रहे हैं, जो आगे सौर ऊर्जा से 100 गीगावॉट बिजली उत्पन्न करने के लिए बुनियादी ढांचा क्षमता बना सकते हैं. अंबानी की कंपनी ने 2035 तक शुद्ध कार्बन शून्य करने का लक्ष्य भी रखा है. इस कारण ग्रीन एनर्जी में निवेश बढ़ाने और इसके कारखानों का विकास तेज गति से किया जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">5जी में आगे रहने के लिए रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा बोली लगाई है. कंपनी का प्लान दिसंबर 2023 से पहले 5जी रोलआउट करना है. ‘2जी-मुक्त भारत’ का भी लक्ष्य रखा गया है. वहीं एफएमसीजी कंपनी की कमान ईशा अंबानी संभाल रही हैं. हाल ही के दिनों में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 23 में 73,670 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो साल-दर-साल 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. अपने वित्तीय प्रदर्शन के कारण मुकेश अंबानी 8.19 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस साल की अमीरों की सूची में शीर्ष पर हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/government-to-sell-onion-at-subsidized-rates-in-retail-market-from-6-september-2023-2487585"><strong>Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार सचेत, 6 सितंबर से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में बेचने की तैयारी</strong></a></p>
[ad_2]
Source link