तिलक वर्मा की शानदार पारी देख मुरीद हुए लोग, सोशल मीडिया पर दिए ऐसे दिलचस्प रिएक्शन

[ad_1]

Tilak Varma In Debut Match: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. डेब्यू मैच में ही तिलक ने अपनी शानदार पारी से लोगों को दीवाना बना लिया. 20 साल के तिलक वर्मा ने लगातार 2 छक्के लगाकर अपने करियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए. तिलक ने इस बेखौफ बैटिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ की गेंदों पर छक्के लगाकर अपना खाता खोला. तिलक की ये ताबतोड़ पारी देख लोग सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए. तिलक ने मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. 

आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा ने हाल ही में खेले गए आईपीएल 16 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के चलते तिलक टी20 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. आईपीएल 2023 मे तिलक ने मुंबई के लिए 11 पारियों में बल्लेबाज़ करते हुए 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था. 

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक को सोशल मीडिय पर ‘फ्यूचर स्टार’ बताया. इसके अलावा कई लोगों ने तिलक वर्मा की 39 रनों की पारी की जमकर तारीफ की. यहां देखिए रिएक्शन…

मैच हारी इंडिया

गौरतलब है कि भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशन मुकाबला 4 रनों से गंवाना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हिए मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका. स्टार बल्लेबाज़ इशान किशन ने 6, शुभमन गिल ने 3, सूर्या ने 21, सैमसन ने 12 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

RCB Head Coach: आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले एंडी फ्लावर को बनाया हेड कोच, पढ़ें कैसा रह अब तक करियर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *