तिलक वर्मा और यशस्वी जयासवाल का होगा डेब्यू? पहले T20I में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

[ad_1]

IND vs WI T20I India Predicted playing XI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मैचो की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 3 अगस्त, गुरुवार को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगी. भारतीय समयनुसार इस यह मैच शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए यशस्वी जयासवाल और तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. आइए जानते हैं पहले T20I में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन. 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म दिखाने वाले यशस्वी जयासवाल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ के ज़रिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. जयासवाल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं टी20 सीरीज़ के पहले मैच की प्लेइंग इेलवन में ओपनिंग पर जयासवाल के साथ इशान किशन दिखाई दे सकते हैं. वहीं गिल को टी20 में आराम दिया जा सकता है. 

वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पर भरोसा जताया जा सकता है. सैमसन नंबर तीन पर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर वन टी20 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर दिख सकते हैं. वहीं नंबर पांच तिलक वर्मा डेब्यू कर सकते हैं. हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2023 मे तिलक ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. 

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर छह पर नज़र आ सकते हैं. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में पांड्या ने शानदार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. वहीं नंबर सात पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बतौर फिनिशर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.  

ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट

फास्ट बॉलिंग डिपार्मेंट में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिका को शामिल किया जा सकता है. उमरान को वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. इसेक अलावा पेसर मुकेश कुमार अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. वहीं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव पर भरोसा जताया जा सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल/यशस्वी जयासवाल, इशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 

 

ये भी पढ़ें…

Sania Mirza And Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिका का हो गया तलाक? वायरल हो रही है ये फोटो

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *