[ad_1]
Motorola New Smartphones: मोटोरोला तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. हाल ही में जहां कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro लॉन्च किया था, वहीं अब जल्द ही मोटोरोला के दो नये शानदार फोन मार्केट में आने वाले है. पहला अपकमिंग फोन Motorola Edge 50 Ultra है तो दूसरा फोन Motorola G64 5G है. कंपनी ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं की है हालांकि लॉन्च से पहले ये फोन बेचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गए हैं.
Motorola G64 5G फोन को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 1026 प्वॉइंट तो वहीं मल्टी कोर टेस्ट में 2458 प्वॉइंट मिले हैं. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 12जीबी रैम से लैस होने वाला है और इसमें आपको एंड्रॉयड 14 ओएस मिलेगा. इससे पहले एक अन्य लीक डिटेल्स भी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि यह फोन ब्लू और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में आने वाला है. टिप्स्टर Evan Bass ने फोन को लेकर कुछ लीक डिटेल्स शेयर की, जिसमें बताया कि फोन का डिस्प्ले सेंटर पंच होल डिजाइन वाला है तो फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है.
फोन को लेकर ये डिटेल्स आई सामने
दूसरा फोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा है, जिसे गीकबेंच ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1947 और मल्टी कोर टेस्ट में 5149 प्वॉइंट मिले हैं. यह फोन अड्रीनो 735 GPU वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आएगा. एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा तीन कलर ऑप्शन्स में आ सकता है, जिसमें बेज, ब्लैक और पीच कलर शामिल हैं. कुछ मार्केट्स में फोन को मोटो एक्स 50 अल्ट्रा नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
हाल ही में कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 31 हजार 999 रुपये से शुरू होती है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,500 की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन Luxe Lavender, Black Beauty और Moonlight Pearl कलर में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:-
WhatsApp पर अब चैटिंग का मजा होगा दोगुना! इस नए फीचर से कोई कॉन्टैक्ट नहीं होगा मिस
[ad_2]
Source link