[ad_1]
Special FD Scheme Deadline: ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई बैंकों ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च (Special FD Scheme) की है. इन स्कीम्स पर सामान्य एफडी से अधिक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. जिन बैंकों की ओर से यह स्कीमें लॉन्च की गई हैं इनमें एसबीआई, IDBI बैंक और इंडियन बैंक का नाम शामिल हैं. अगर आप भी इन स्कीम्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर, 2023 तक का वक्त है. हम आपको इस एफडी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
1. एसबीआई अमृत कलश स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए एसबीआई अमृत कलश स्कीम लेकर आया है. यह एक 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम है. इसके तहत सामान्य ग्राहकों को इस अवधि में 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी एफडी का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही है. अगर आप भी इसमें निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो एसबीआई ब्रांच, SBI YONO आदि के जरिए निवेश कर सकते हैं.
2. आईडीबीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक की ‘उत्सव एफडी’ के तहत 375 और 444 दिन की स्पेशल एफडी पर तगड़ा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. अगर 375 दिन की स्पेशल एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं 444 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस एफडी में आप 31 दिसंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं.
3. इंडियन बैंक स्पेशल एफडी स्कीम
इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. इंडियन बैंक की इस स्पेशल एफडी का अलग आप लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पा 31 दिसंबर, 2023 तक का वक्त है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link