आवेदन लिंक 18 मार्च के दिन एक्टिव हुआ था और 14 अप्रैल 2024 तक एक्टिव रहेगा. इस समय के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट – dtu.ac.in पर जाना होगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी या यूजीसी नेट परीक्षा पास होना जरूरी है.
एज लिमिट 35 साल तय की गई है, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 57,000 रुपये है.
आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 500 रुपये है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसकी जानकारी कुछ समय में वेबसाइट पर साझा की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.
Published at : 01 Apr 2024 02:53 PM (IST)