[ad_1]
केंद्र सरकार ने लगभग ढाई साल के बाद गुरुवार को पहली बार डीजल-पेट्रोल के दाम को कम करने का ऐलान किया. डीजल-पेट्रोल के दाम इस बार 2-2 रुपये प्रति लीटर कम किए गए हैं. इसका फायदा लोगों को शुक्रवार यानी आज सुबह 6 बजे से मिलने लगा है. एक दिन पहले देर शाम हुए इस ऐलान का असर आज सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में भी दिख सकता है.
इन सेक्टरों के शेयर कर सकते हैं रिएक्ट
ईंधन के दाम में बदलाव के बाद कुछ खास सेक्टरों के शेयर आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले हैं. उदाहरण के लिए तेल विपणन करने वाली कंपनियों, तेल-गैस की खोज करने वाली कंपनियों समेत टायर, लॉजिस्टिक्स, पेंट जैसे सेक्टरों के शेयरों के भाव पर इस फैसले का असर हो सकता है. इससे कुछ ही दिन पहले एलपीजी सिलेंडर को भी सस्ता किया गया था.
ऑयल एंड गैस स्टॉक पर असर
तेल सेक्टर में देखें तो बाजार में प्रमुख शेयर हैं- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम. ये तीनों सरकारी कंपनियां हैं, जो देश में डीजल, पेट्रोल और एलपीजी आदि की खुदरा बिक्री करती हैं. डीजल-पेट्रोल आदि के दाम में बदलाव का निर्णय यही कंपनियां करती हैं. खुदरा भाव कम होने से इन कंपनियों की कमाई पर असर पड़ सकता है, जिसके कारण शेयरों पर प्रेशर दिख सकता है. ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसी ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन कंपनियों के शेयरों को भी दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
एविएशन स्टॉक की उम्मीदें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उच्च स्तर की तुलना में नरमी आई है. इसके चलते विमानन ईंधन यानी एटीएफ के भाव नरम हुए हैं. आने वाले दिनों में एटीएफ की दरों में और कटौती की संभावनाएं बन रही हैं. इससे एविएशन स्टॉक को फायदा हो सकता है. एविएशन सेक्टर में स्पाइसजेट, इंटर ग्लोब एविएशन प्रमुख शेयर हैं.
इनके भाव में भी हो सकता है बदलाव
डीजल-पेट्रोल की कीमतों का असर व्यापक होता है. डीजल माल ढोने वाले भारी वाहनों के लिए प्रमुख ईंधन है. इसके भाव में कमी आने का मतलब है मालवाहक कंपनियों की लागत में कमी आना. इससे एफएमसीजी समेत कई सेक्टर सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं. लॉजिस्टिक्स और एफएमसीजी के अलावा पेंट और टायर कंपनियों के शेयर भी पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव की खबर पर रिएक्ट कर सकते हैं. इन सेक्टरों के प्रमुख शेयरों में एमआरएफ, सिएट, जेके टायर, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कैस्ट्रॉल इंडिया, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले मिला तोहफा, चेक करें अपने शहर में डीजल-पेट्रोल की नई कीमतें
[ad_2]
Source link