डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, जानिए डिटेल 

[ad_1]

7th Pay Commission: देश में एक तरह सब्जियों के दाम बढ़ने के लोगों का मंथली बजट बिगड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर महंगाई के कारण महंगाई भत्ता बढ़ने का दबाव बनने लगा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई भत्ता में तीन फीसदी का इजाफा हो सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को इस बढ़ोतरी का तोहफा 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से बढ़ोतरी का एलान नहीं किया गया है. 

अगर सरकार कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह 45 फीसदी हो जाएगा. गौरतलब है कि सरकार दो बार जनवरी और जुलाई डीए, डीआर में बढ़ोतरी करता है. यह बढ़ोतरी श्रम मंत्रालय की ओर से हर महीने जारी होने वाले एआईसीपीआई डाटा पर निर्भर करता है. छह महीने के डाटा की समीक्षा करने के बाद डीए और डीआर में इजाफा किया जाता है. 

कब होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 

सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मौजूदा समय में 42 फीसदी दिया जा रहा है. इसी तरह, पेंशनर्स को भी डीआर 42 फीसदी दिया जाता है. उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार डीए और डीआर में बढ़ोतरी का एलान रक्षाबंधन और दिवाली के बीच कभी भी कर सकती है. इस बढ़ोतरी से एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. 

सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी 

केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 45 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 10 हजार रुपये सैलरी बढ़ जाएगी. इसके अलावा, उम्‍मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार एचआर  में बढ़ोतरी को लेकर भी फैसला सुना सकती है. तो इस हिसाब से देखा जाए तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है. 

4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी की मांग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया रेलवेमेन्‍स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 31 जुलाई को जारी हुए एआईसीपीआई आंकड़े के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की मांग की जा रही है. हालांकि सरकार ये बढ़ोतरी सिर्फ 3 फीसदी करना चाहती है. 

ये भी पढ़ें 

UP Richest Person: ये शख्‍स यूपी का सबसे अमीर, घड़ी डिटर्जेंट से लेकर रेड चीफ जूते तक का कारोबार; जानिए नेटवर्थ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *