डिविडेंड और बोनस से कर सकते हैं कमाई, इस सप्ताह इन 3 शेयरों में बन रहे हैं शानदार मौके

[ad_1]

कमाई के हिसाब से बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ. एक तरफ इतिहास का सबसे शानदार मल्टीबैगर आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ. दूसरी ओर बाजार एक के बाद एक मल्टीबैगर आईपीओ का गवाह बना. इससे निवेशकों को तो खूब कमाई हुई. कमाई का यह सिलसिला अभी थमने नहीं जा रहा है. इस सप्ताह डिविडेंड, बोनस, स्पिन ऑफ जैसे कॉरपोरेट एक्शन निवेशकों को बाजार में कमाने के मौके देने जा रहे हैं.

सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर

पंचशील ऑर्गेनिक्स (Panchsheel Organics): पंचशील ऑर्गेनिक्स के बोर्ड ने 0.8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है. इसका शेयर सप्ताह के पहले दिन यानी 4 दिसंबर सोमवार को एक्स-डिविडेंड होने वाला है. इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड होने वाला यह अकेला शेयर है.

यहां बोनस से कमाने का मौका

ध्यानी टाइल एंड मार्बल्स लिमिटेड (Dhyaani Tile and Marblez Ltd): कंपनी के बोर्ड ने 9:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की सिफारिश की है. इसका शेयर गुरुवार 7 दिसंबर को एक्स-बोनस होने वाला है.

पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड (Pooja Entertainment And Films Ltd): यह कंपनी 6:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है. इसका शेयर शुक्रवार 8 दिसंबर को एक्स-बोनस होने वाला है.

इन शेयरों में भी बन सकते हैं चांस

सप्ताह के दौरान कुछ अन्य कंपनियों के बड़े कॉरपोरेट एक्शन भी हैं. 5 दिसंबर मंगलवार को बोरोसिल लिमिटेड के शेयरों का स्पिन ऑफ होने वाला है. नए सप्ताह में कई कंपनियों की ईजीएम भी है. 4 दिसंबर को ज्योति स्ट्रक्चर्स और 6 दिसंबर को सनशाइन कैपिटल की ईजीएम है. 7 दिसंबर को असित सी मेहता फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू है.

टीसीएस के शेयरहोल्डर्स के पास ये मौका

इस सप्ताह सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बायबैक भी फोकस में रहने वाला है. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से हुई और 7 दिसंबर को क्लोजिंग है. कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर की दर से पुनर्खरीद कर रही है. निवेशकों के पास ये मुनाफा कमाने का अचछा मौका है, क्योंकि शुक्रवार को टीसीएस का शेयर 3,512 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें तो हर शेयर पर करीब 650 रुपये की कमाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट हो या एफडी अथवा बॉन्ड, जानिए ब्याज के पैसे पर कैसे लगता है टैक्स!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *