[ad_1]
India vs Sri Lanka Final, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. खिताबी मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस होने के बाद बारिश का खलल देखने को मिला जिससे मैच तो तय समय पर शुरू नहीं कराया जा सका है. तेज बारिश की वजह से पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. बता दें कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रबंध भी रखा गया है.
एशिया कप 2023 में श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में अब तक बारिश का काफी खलल देखने को मिला है. फाइनल मुकाबले के दिन भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. बता दें कि श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया.
भारतीय टीम में हुई वाशिंगटन सुंदर की एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर बैकअप के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को फाइनल मैच की प्लेइंग 11 में जगह मिली है. वहीं अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई है. हालांकि श्रेयस अय्यर इस मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके, जो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पीठ में ऐंठन की समस्या से बाहर हो गए थे.
श्रीलंका की टीम ने भी खिताबी मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने वाले महेश तीक्षणा की जगह पर दसुन हेमंता को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link