टेस्ट में सिर्फ 17 की औसत से रन बन रहे शुभमन गिल? आंकड़े दे रहे टीम से बाहर होने का संकेत

[ad_1]

Shubman Gill In Test: शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी खराब हो रहे हैं. 2023 से गिल ने अब तक टेस्ट में सिर्फ 1 शतक लगाया है, जो अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. अगर गिल के शतक को हटा दें तो उनके आंकड़े देख आप भी उन्हें टीम से बाहर करने की बात कह सकते हैं. 

गिल को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले गिल के लिए काफी अहम हो सकते हैं. अगर दोनों मैचों में गिल अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं, तो टीम में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. 

2023 से इकलौते शतक को हटाकर गिल ने टेस्ट में सिर्फ 17.60 की औसत से रन बनाए हैं. 2023 से गिल ने 12 टेस्ट पारियों में बैटिंग की, जिसमें सिर्फ एक सेंचुरी आई. इसके अलावा एक पारी में उन्होंने 30 रनों का आंकड़ा पार किया है. गिल के टेस्ट आंकड़े बड़े ही चौंकाने वाले हैं. 

अफ्रीका के खिलाफ भी रहे थे फ्लॉप

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी. 2 मैचों की सीरीज़ की चार पारियों में गिल ने क्रमश: 2, 26, 36 और 10 रन बनाए. गिल लगातार टेस्ट में फ्लॉप ही होते दिख रहे हैं. ऐसे में उन्हें कब टीम में जगह दी जाएगी, ये भी सवाल खड़ा हो रहा है. 

अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर 

गिल ने दिसंबर, 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 20 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 37 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.58 की औसत से 1040 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

PCB: इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ सकते हैं पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी, इस वजह से खत्म करेंगे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *